सरायकेला : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत राजनगर मार्ग स्थित राधास्वामी सत्संग आश्रम के पास खरकई नदी किनारे एक युवती का क्षत-विक्षत शव मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर सवैया और सरायकेला थाना प्रभारी सतीश बरनवाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
प्रारंभिक जांच में यह मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शराब की बोतलें और शक्तिवर्धक दवाइयां बरामद हुई हैं। शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती को दुष्कर्म के बाद करीब 50 मीटर तक घसीटा गया और फिर पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई।
एक से अधिक आरोपी होने की संभावना
पुलिस को आशंका है कि इस घटना में एक से अधिक व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। हालांकि, मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है,लेकिन अब तक सभी ने युवती को पहचानने से इनकार कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Read Also- Attack on ED team : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी करने गई ED Team पर हमला