Home » नालंदा में स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने स्कार्पियो में लगाई आग, बस में तोड़फोड़

नालंदा में स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने स्कार्पियो में लगाई आग, बस में तोड़फोड़

Nalanda: तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूल जाते छात्र को कुचला, मौके पर मौत।

by Reeta Rai Sagar
Angry villagers set a Scorpio car on fire after it ran over a schoolboy in Nalanda.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नालंदा। नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें स्कूल जा रहे छात्र जौसब कुमार की मौत हो गई। जौसब अपने दो दोस्तों के साथ स्कूल जा रहा था, तभी अचानक एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसे कुचल दिया। हादसे में जौसब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों दोस्त बाल-बाल बच गए।

गुस्साए ग्रामीणों ने स्कार्पियो में लगाई आग, बस में तोड़फोड़
घटना से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने पहले स्कार्पियो में तोड़फोड़ की और फिर उसमें आग लगा दी। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राहगीर बस में भी तोड़फोड़ कर दी। जब थाना प्रभारी संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश करने लगे तो नाराज भीड़ उनसे उलझ पड़ी। झड़प में थाना प्रभारी को चोटें आईं।

चालक की जमकर पिटाई, डीएसपी पहुंचे मौके पर
घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कार्पियो चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए एकंगरसराय अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलते ही डीएसपी गोपाल कृष्ण मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
Read Also: Simdega Road Accident : बर्थडे से लौटते समय तीन युवकों की दर्दनाक मौत, ट्रक और बाइक में सीधी टक्कर

Related Articles