रांची/खूंटी : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती अवसर पर रांची स्थित भगवान बिरसा मुंडा जनजाति स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संग्रहालय परिसर का परिभ्रमण किया। ‘धरती आबा काराकक्ष’ एवं परिसर में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं का अवलोकन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री खूंटी में बिरसा मुंडा के जन्मस्थली पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह सभा को संबोधित करने वाले हैं।
पानी की बोतल,काल शर्ट पहन कर जाने पर रोक
खूंटी में मोदी की सभा होने वाली है। सभा में हिस्सा लेने आए लोगों को पुलिस पानी की बोतल और बैग अंदर नहीं ले जाने दे रही। सभा स्थल पर जाने के लिए महिलाओं की कतार लगी है।
काला शर्ट और बैग ले जाने पर मनाही है। काली जर्सी भी उतार कर पुलिस रख ले रही है।