Home » Jamshedpur Dam Drowning : नरगा डैम में डूबने से दो युवकों की मौत, नहाने के दौरान हादसा

Jamshedpur Dam Drowning : नरगा डैम में डूबने से दो युवकों की मौत, नहाने के दौरान हादसा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के नरगा डैम में रविवार की दोपहर नहाने के दौरान दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के कासगंज मोहल्ला चौक निवासी गौरव सिंह (21) और अभिषेक कुमार (19) के रूप में हुई है। सोमवार को इनके शव डैम से निकाले गए।

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे चार युवक नरगा डैम घूमने और नहाने गए थे। इनमें से दो युवक गौरव और अभिषेक डैम के पानी में नहाने उतरे, जबकि उनके भाई किनारे खड़े थे। नहाने के दौरान गौरव गहराई में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में अभिषेक भी डूब गया।

हादसे की सूचना तुरंत उनके परिजनों और पुलिस को दी गई। रात होने के कारण खोजबीन संभव नहीं हो सकी। सोमवार सुबह करीब 7 बजे दोनों युवकों के शव पानी में तैरते हुए दिखाई दिए। गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक जमशेदपुर के माचाबेड़ा इलाके में बांस का घर बनाने का काम करते थे और गोविंदपुर के माचाडीह गांव में किराए पर रह रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर गांव रवाना किया जाएगा। यह हादसा स्थानीय लोगों और मृतकों के परिवार के लिए बेहद दर्दनाक रहा। फिलहाल पुलिस मामले की औपचारिक जांच कर रही है।

Related Articles