सेंट्रल डेस्क : Bangladesh Interim Government Sworn : बांग्लादेश में फैली हुई अव्यवस्था अब समाप्त होने की स्थिति पर पहुंचने लगी है। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में गुरुवार यानी 8 अगस्त को पड़ोसी देश में अंतरिम सरकार शपथ लेने वाली है। मोहम्मद यूनुस ने बुधवार यानी 7 अगस्त को हिंसा को देखते हुए सभी से शांति की अपील भी की थी। वहीं शेख हसीना के पीएम पद छोड़कर जाने के बाद भी बांग्लादेश में आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं।
Bangladesh Interim Government Sworn : पेरिस से लौट रहे यूनुस
मोहम्मूद यूनुस पेरिस में इलाज कराने के बाद ढाका लौट रहे हैं। वहीं उन्होंने फ्लाइट में बैठने से पहले कहा कि ‘मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं। कृपया किसी भी तरह की हिंसा से बचें। मैं ये देखने के लिए घर वापस जाने का इंतजार कर रहा हूं कि वहां क्या हो रहा है और हम जिस तरह की परेशानी में हैं, उससे बाहर निकलने के लिए खुद को किस तरह से व्यवस्थित किया जा सकता है’। यहां बता दें कि मोहम्मद यूनुस को 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था।
Bangladesh Interim Government Sworn : सेना प्रमुख ने कहा, तीन- चार दिन में स्थिति सुधर जाएगी
बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने बुधवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि हमने अपने सभी कमांडर से बात की है। उन्हें लगता है कि तीन-चार दिन में हालात सुधर जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी प्रोफेसर यूनुस से बातचीत हुई है। उन्हें पूरा विश्वास है कि वह अच्छे तरीके से सरकार चलाएंगे। हमने सभी से बातचीत की है। सभी इस बात पर सहमत हैं कि प्रोफेसर यूनुस सरकार का नेतृत्व करें।
जनरल जमान ने ये भी कहा कि सेना 84 वर्षीय यूनुस की हरसंभव सहायता करेगी। बांग्लादेश में हिंसा के मद्देनजर शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद देश छोड़कर दिल्ली में शरण ली है। वहीं प्रोफेसर यूनुस अभी पेरिस में हैं और वह गुरुवार को ढाका लौट रहे हैं।
इसी बीच प्रोफेसर युसुफ ने एक संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने सभी से शांत रहने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा है कि हमारी नई जीत से बांग्लादेश समृद्ध होगा। उन्होंने सभी से हिंसा छोड़कर नए बांग्लादेश के गठन में योगदान देने की अपील की है।
Bangladesh Interim Government Sworn : खालिदा जिया के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को जेल से मुक्त कर दिया गया है। उनके स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा। खालिदा जिया ने भी राष्ट्र के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें खालिदा जिला ने सभी से हिंसा का परित्याग कर शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि शांति से ही देश का पुनर्निर्माण संभव है।
Bangladesh Interim Government Sworn : अवामी लीग के 29 समर्थकों के शव बरामद
हालांकि बांग्लादेश में अभी भी हिंसा जारी है। शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के कम से कम 29 समर्थकों के शव बरामद किए गए हैं। इस तरह से बांग्लादेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 469 हो गई। वहीं हिंसा के बाद वहां हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसा जारी है। हिंसा के शिकार हिंदू अल्पसंख्यक और आवामी लीग के समर्थक भारत की सीमा पर एकत्रित हो गए हैं और भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जलपाईगुड़ी में बड़ी संख्या में बांग्लादेश के लोगों को बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर ही रोक दिया है।