Home » राजस्थान के सीएम बने Bhajanlal Sharma, दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की ली शपथ

राजस्थान के सीएम बने Bhajanlal Sharma, दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की ली शपथ

by The Photon News Desk
Bhajanlal Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जयपुर। Rajasthan CM Oath Ceremony: Bhajanlal Sharma राजस्थान के नये सीएम बन गये हैं। जयपुर के अलबर्ट हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल शर्मा को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस तरह वे राज्य के 15वें मुख्यमंत्री बन गये हैं। भजनलाल के साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली।

Bhajanlal Sharma

पीएम मोदी सहित कई सीएम व गणमान्य हुए शामिल

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल शामिल हुए। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के नए सीएम मोहन यादव, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे सिंधिया, अर्जुनराम मेघवाल, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के सीएम मणिक साहा, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम नेता कार्यक्रम में मौजूद थे।

Bhajanlal Sharma

पहली बार विधायक चुने गये और मुख्यमंत्री बने Bhajanlal Sharma

बीजेपी ने राजस्थान में 200 सीटों में से 115 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं। राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था। एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था। Bhajanlal Sharma पहली भरतपुर के रहने वाले हैं और पहली बार विधायक बने हैं। उन्हें मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में मनोनीत मुख्यमंत्री घोषित किया गया था। वसुंधरा राजे ने उनका नाम विधायक विधायक दल के नेता के तौर पर प्रस्तावित किया था। वहीं, दीया कुमारी विद्यानगर से विधायक हैं। जबकि बैरवा दूदू सीट से विधायक हैं। अजमेर नॉर्थ से विधायक वसुदेव देवनानी को स्पीकर बनाया गया है।
Bhajanlal Sharma

मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट हुए Bhajanlal Sharma

राजस्थान के नये मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma 15 दिसंबर को ही सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट हो गए। अबतक वे जयपुर में जवाहर सर्किल पर स्थित एक बहुमंजिला इमारत में सातवीं मंजिल पर रह रहे थे। मंगलवार देर रात उन्हें सुरक्षा कारणों के चलते एक गेस्ट हाऊस में शिफ्ट किया गया था। सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट होने तक भजनलाल शर्मा और उनका परिवार इसी गेस्ट हाउस में रहा।

सिविल लाइंस में मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma का आधिकारिक आवास

राजधानी जयपुर में सिविल लाइंस में मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma का आधिकारिक आवास है और निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वहीं रह रहे थे। आठ सिविल लाइंस के नाम से प्रसिद्ध इस मुख्यमंत्री निवास में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने पहले कार्यकाल में तो रही थीं, लेकिन अपने दूसरे कार्यकाल में उन्होंने इसे अपना सरकारी निवास नहीं बनाया था। पहले कार्यकाल के बाद उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में सिविल लाइंस में ही 13 नंबर का बंगला आवंटित कर दिया गया था और इस बंगले में उन्होंने अपनी रुचि के अनुसार काफी बदलाव कर किये थे।

READ ALSO : Parliament Winter Session: लोकसभा से सस्पेंड किए गए 13 सांसद, पढ़िए पूरी खबर

Related Articles