Home » देश के छह उच्च न्यायालयों को मिले चीफ जस्टिस, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

देश के छह उच्च न्यायालयों को मिले चीफ जस्टिस, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

by The Photon News Desk
Supreme Court
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/ High Court Judge : देश के छह उच्च न्यायालयों को एक साथ नए Chief Justice मिलने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने राजस्थान, उत्तराखंड, ओडिशा, गुवाहाटी, इलाहाबाद और मेघालय के उच्च न्यायालयों के चीफ जस्टिसों की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है।

सुप्रीम कोर्ट के Chief Justice डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 28 दिसंबर, 2023 को जस्टिस अरुण भंसाली, विजय बिश्नोई और एमएम श्रीवास्तव को मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के संबंध में सिफारिशें की थीं। जस्टिस एस वैद्यनाथन, चक्रधारी शरण सिंह और रितु बाहरी की सिफारिशें नवंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई थीं।

Chief Justice- जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस विजय बिश्नोई को गुवाहाटी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रितु बाहरी को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

अरुण भंसाली बने इलाहाबाद हाई कोर्ट के Chief Justice

राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice)  नियुक्त किया गया है। पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह को ओडिशा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस एस वैद्यनाथन को मेघालय उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

दो हाई कोर्ट का नेतृत्व महिलाएं करेंगी

न्यायाधीश बाहरी के उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने के बाद देश के 25 हाई कोर्ट में से दो का नेतृत्व महिलाएं करेंगी। मालूम हो कि जस्टिस सुनीता अग्रवाल गुजरात हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश हैं।

READ ALSO : LK Advani Bharat Ratna : लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, वाजपेयी के बाद यह सम्मान पाने वाले भाजपा के दूसरे नेता

Related Articles