Home » अंतरिम बजट पर पीएम बोले-देश का भविष्य बनाएगा यह बजट, जानिए किसने क्या कहा

अंतरिम बजट पर पीएम बोले-देश का भविष्य बनाएगा यह बजट, जानिए किसने क्या कहा

by Rakesh Pandey
PM Modi Budget
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क, नई दिल्ली :अंतरिम बजट 2024 पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Budget) ने देश को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि बजट में किसके लिए क्या है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। मैं निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

देश के भविष्य के निर्माण का बजट

पीएम मोदी ने कहा, हम एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं, उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं। गांवों और शहरों में गरीबों के लिए हमने 4 करोड़ से अधिक घर बनाए और अब हमने 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा है। पीएम ने कहा कि हमने 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान, सभी को सशक्त करेगा। निर्मला सीतारमण का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत बजट समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाता है और एक विकसित भारत की नींव रखता है। इस बजट में युवा भारत के युवा आकांक्षा प्रतिबिंब हैं। ये मजबूत भविष्य की गारंटी है।

इंक्लूसिव और इनोवेटिव बजट (PM Modi Budget)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट का असर देश का अंतिम व्यक्ति तक देखने को मिलेगा। यह बजट किसानों, युवाओं, छोटे और मझोले उद्योगों, व्यापारियों और महिलाओं को फायदा पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य किसानों की आय को बढ़ाने को लेकर है, जो कि इस बजट में साधा गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये बजट इंक्लूसिव और इनोवेटिव बजट है।

अखिलेश यादव ने बताया-भाजपा का विदाई बजट

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का ‘विदाई बजट’ करार दिया। यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई टिप्पणी में कहा, “कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है, तो वह व्यर्थ है।”

उन्होंने इसी टिप्पणी में आगे कहा, “भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है। ये भाजपा का विदाई बजट है।”

अनुसंधान व नवाचार पर एक लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर कहा कि इस बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है। इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं। अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है। NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।

READ ALSO: पेश हुआ मोदी सरकार का अंतरिम बजट, जानिए इस बजट में आपके लिए क्या है

Related Articles