Home » यूपी के नए कार्यवाहक DGP प्रशांत कुमार के बारे में जानिए, कर चुके हैं 300 से ज्यादा एनकाउंटर

यूपी के नए कार्यवाहक DGP प्रशांत कुमार के बारे में जानिए, कर चुके हैं 300 से ज्यादा एनकाउंटर

by Rakesh Pandey
UP DGP Prashant Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क : यूपी कैडर 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार (UP DGP Prashant Kumar) को उत्तर प्रदेश पुलिस का नया मुखिया बनाया गया है। प्रशांत कुमार पुलिस मुख्यालय पर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के पद पर तैनात थे। कार्यवाहक डीजीपी के पद पर तैनात विजय कुमार बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी जगह प्रशांत को जिम्मेदारी दी गई है। प्रशांत कुमार 19 आईपीएस अधिकारियों को पीछे छोड़ते हुए यूपी पुलिस के नए बॉस बनाए गए हैं।

यूपी पुलिस में सिंघम नाम से पहचान रखने वाले प्रशांत कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है। 300 एनकाउंटर करने वाले प्रशांत को 26 जनवरी को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया किया गया है। बिहार में जन्मे प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इनके कार्यकाल में कुख्यात अपराधियों और माफियाओं का खात्मा हुआ है। बताया जा रहा है कि बुधवार को IPS अधिकारी प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश में नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह स्पेशल डीजी के पद पर तैनात थे।

अखिलेश यादव ने साधा BJP पर निशाना

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। बताया जा रहा है कि कुमार की नियुक्ति से कुछ देर पहले यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि लगता है एक बार फिर उप्र को कार्यवाहक डीजीपी मिलने वाला है। जनता पूछ रही है कि हर बार कार्यवाहक डीजीपी बनाने का खेल दिल्ली-लखनऊ के झगड़े की वजह से हो रहा है या फिर अपराधियों के संग सत्ता की सांठगांठ के कारण।

डीजीपी पद के लिए कई लोगों का नाम (UP DGP Prashant Kumar)

डीजीपी पद के लिए प्रशांत कुमार सहित कई लोगों का नाम चर्चा में था। इसमें सीबीसीआईडी आनंद कुमार, डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा, डीजी कारागार एसएन साबत और डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार शामिल थे। इन सभी अधिकारियों के बीच कार्यवाहक डीजीपी के पद के लिए प्रशांत कुमार ने बाजी मारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 नए कार्यवाहक डीजीपी के नेतृत्व में कराया जाएंगे।

अपराधियों पर नकेल कसने के एवज में मिला इनाम

यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रशांत कुमार को एडीजी का पद दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें, तो वे अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। इसलिए उनका एक बार फिर प्रमोशन कर उन्हें यूपी पुलिस का नया कार्यवाहक डीजीपी बना दिया गया है। प्रशांत कुमार सीएम योगी के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक माना जाता हैं।

पिछले माह आया था प्रमोशन आदेश

स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का डायरेक्टर जनरल के पद पर प्रमोशन का आदेश दिसंबर 2023 में जारी किया गया है। 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार तेजतर्रार अधिकारी माने जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग को पूर्णकालिक डीजीपी के चयन का प्रस्ताव अब तक नहीं भेजा है। इसकी वजह से एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। सरकार ने अपने पसंदीदा अफसर को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है, जिसके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव संपन्न होगा।

READ ALSO: झारखंड के नए सीएम होंगे चंपई सोरेन: ED की हिरासत में इस्तीफा देने गए हेमंत; विधायकों को राजभवन से बाहर निकाला, हंगामा

Related Articles