सेंट्रल डेस्क/National Mourning: बांग्लादेश में 30 जुलाई को राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है। बांग्लादेश सरकार ने सोमवार को यह फैसला लिया थ।। सरकार ने सभी से काले बैज पहनकर शोक मनाने की अपील की है। सरकार ने कहा कि देश भर की मस्जिदों, मंदिरों, पगोडा और चर्चों में मारे गये लोगों की शांति के लिए प्रार्थनाएं की जाये।
National Mourning: आंदोलन रोकने के लिए लिया सेना का सहारा
दरअसल बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध भारी आंदोलन छात्रों का चल रहा था। बांग्लादेश सरकार ने आंदोलन के रोकने के लिए सेना का सहारा लिया। इससे 150 छात्रों की मौत है। जिसके दुख में बांग्लादेश सरकार ने राष्ट्रीय शोक मनाने का निर्णय लिया। सभी से इस दुख में शामिल होने का आग्रह किया।
National Mourning: बांग्लादेश में हुईं 150 मौतें
बांग्लादेश सरकार ने पहला बार माना कोटा प्रणाली आरक्षण को लेकर देश में 150 लोगों की मौत हुई। बांग्लादेश में हिंसा भड़की। कैबिनेट सचिव ने कहा कि गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने बैठक कर एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें 150 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी।
National Mourning: कॉलेजों से शुरू हुआ था आंदोलन
आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से शुरु हुआ है। इस प्रदर्शन ने प्रधानमंत्री शेख हसीना की कुर्सी हिला दी। राष्ट्रीय शोक मनाने का निर्णय तब हुआ, जब सेना औऱ अर्धसैनिक बल ढाका सड़कों पर गस्त कर रहे थे। एक विद्यार्थियों के गुट ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। इस आंदोलन से देश को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा।
National Mourning: कोर्ट के फैसले के बाद शांत हुए विद्यार्थी
आंदोलन करने वाले छह छात्र नेताओं ने प्रदर्शन वापस लेने का फैसला लिया। लेकिन नये समूह ने विरोध प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया। विद्यार्थियों ने कहा कि छह छात्र नेताओं ने सरकार दबाव में प्रदर्शन वापस लेने का निर्णय लिया है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 56 प्रतिशत आरक्षण की जगह सिर्फ सात प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही। जिसके बाद आंदोलन शांत हुआ।
National Mourning: बांग्लादेश सरकार ने कोर्ट के निर्णय को रखा बरकरार
कोर्ट के आदेश के बाद शेख हसीना सरकार ने भी आदेश जारी किया, जिसमें कोर्ट ने निर्णय को बरकरार रखा। बांग्लादेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर कहा कि 93 फीसद नौकरी योग्यता के आधार पर होगी। वहीं छात्र नेताओं ने मांगों पूरी होने पर आंदोलन वापस ले लिया। फिर से सभी शेक्षणिक संस्था खोलने का निर्णय लिया।
National Mourning: प्रदर्शन ने बांग्लादेश की अर्थ व्यवस्था को पहुंचाया नुकसान
आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन में बांग्लादेश में काफी अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अनुसार बांग्लादेश में व्यापार काफी प्रभावित हुआ। इससे 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर नुकसान हुआ। यह नुकसान बढ़ भी सकता है। बांग्लादेश में आंदोलन खत्म होने के बाद इंटरनेट सेवाएं शुरू कर दी गयी है।
Read also:- Gemi Storm: तूफान गेमी ने मचाया ताइवान व फिलिपींस में कहर, अब तक 25 से अधिक की मौत