

बोकारो (झारखंड) : बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के नावाडीह थाना अंतर्गत मानपुर में रविवार की रात डकैतों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। देर रात करीब 1 बजे हथियारबंद नकाबपोश अपराधी कोमल ट्रेडर्स के संचालक धानेश्वर साहू के घर में घुसे और घरवालों को बंधक बनाकर करीब पांच लाख रुपये नकद और पांच लाख के जेवरात लूट लिए।

घटना के दौरान अपराधियों ने घर में मौजूद एक महिला को बंधक बना लिया और धमकाकर डकैती की। घटना की जानकारी मिलते ही नावाडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सोमवार सुबह फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्ता भी घटनास्थल पर लाकर जांच की गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आसपास से कई नमूने एकत्र किए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस ताजा वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

