Home » RANCHI NEWS: दुग्ध उत्पादकों को राज्य सरकार ने दी सौगात, प्रोत्साहन राशि के लिए दिए इतने करोड़ रुपए

RANCHI NEWS: दुग्ध उत्पादकों को राज्य सरकार ने दी सौगात, प्रोत्साहन राशि के लिए दिए इतने करोड़ रुपए

RANCHI NEWS: झारखंड के 60 हजार दुग्ध उत्पादकों को मिली सौगात

by Vivek Sharma
दुग्ध उत्पादन
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: नवरात्रि के मौके पर झारखंड सरकार ने राज्य के हजारों दुग्ध उत्पादकों को बड़ी राहत दी है। झारखंड मिल्क फेडरेशन के तहत करीब 60 हजार दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि अप्रैल 2025 से अगस्त 2025 तक की प्रोत्साहन राशि का भुगतान विभाग ने स्वीकृत कर दिया है। इसके तहत 5 रुपए प्रति लीटर की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए कुल 16 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

सीधे लाभुकों के खाते में होगा ट्रांसफर 

अब यह राशि सीधे दुग्ध उत्पादकों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों और दुग्ध उत्पादकों की आय बढ़ाने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। इस पहल से न केवल उन्हें आर्थिक मजबूती मिलेगी, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी बड़ा कदम साबित होगा।

प्रतिदिन 2.53 लाख लीटर दूध कलेक्शन

झारखंड मिल्क फेडरेशन वर्तमान में प्रतिदिन 2.53 लाख लीटर दूध संग्रह कर रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में दुग्ध उत्पादन की लगातार बढ़ती क्षमता झारखंड को श्वेत क्रांति की ओर ले जा रही है। प्रोत्साहन राशि न सिर्फ उत्पादकों के मनोबल को बढ़ाएगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा। इस सौगात की घोषणा से दुग्ध उत्पादकों के चेहरों पर मुस्कान है। कृषि मंत्री ने कहा कि यदि उत्पादन इसी गति से बढ़ता रहा, तो आने वाले वर्षों में झारखंड देश के दुग्ध उत्पादन मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बनाएगा।


Related Articles