Home » Jharkhand Naxal Encounter : 10 लाख के इनामी नक्सली की गिरफ्तारी, मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी कमांडर मनीष यादव ढेर

Jharkhand Naxal Encounter : 10 लाख के इनामी नक्सली की गिरफ्तारी, मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी कमांडर मनीष यादव ढेर

by Rakesh Pandey
Jharkhand Naxal Encounter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jharkhand Naxal News : लातेहार – झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक चली मुठभेड़ में पुलिस ने 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर मनीष यादव को मार गिराया, जबकि 10 लाख का इनामी नक्सली कुंदन खेरवार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह कार्रवाई लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के करमखाड़ और दौना गांव के बीच जंगल में हुई।

पुलिस और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़

पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश ने पुष्टि की कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि मनीष यादव अपने दस्ते के साथ इलाके में सक्रिय है। सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन टीम गठित की गई और सघन घेराबंदी के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

कुंदन खेरवार की गिरफ्तारी और हथियार बरामद

मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस ने कुंदन खेरवार को गिरफ्तार किया, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। दो अत्याधुनिक एक्स-95 ऑटोमैटिक राइफल भी बरामद की गई हैं, जो नक्सलियों की बड़ी ताकत मानी जाती है।

लगातार हो रही हैं नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई

लातेहार पुलिस द्वारा दो दिन पहले जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और सबजोनल कमांडर प्रभात गंझू को भी मुठभेड़ में मार गिराया गया था। पप्पू लोहरा पर 10 लाख और प्रभात पर 5 लाख रुपये का इनाम था। लगातार हो रही ये कार्रवाइयां राज्य में नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में अहम मानी जा रही हैं।

पुलिस का बयान : कार्रवाई जारी

पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश ने कहा कि महुआडांड़ के दौना इलाके में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें मनीष यादव मारा गया है और एक अन्य नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। इलाके में सर्च अभियान अब भी जारी है।

Read Also- Jharkhand Naxal Encounter : पप्पू की मौत के बाद JJMP का खौफ खत्म, जानें कब से कायम था आतंक का राज

Related Articles