Home » नीट यूजी 4 मई को, जमशेदपुर में 8 केंद्र बनाए गए

नीट यूजी 4 मई को, जमशेदपुर में 8 केंद्र बनाए गए

by Dr. Brajesh Mishra
neet exam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को जमशेदपुर के 8 केंद्रों पर होगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पेन-एंड-पेपर मोड में ली जाएगी। इसमें शहर के करीब 3800 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए हो रही है।

सभी केंद्र सरकारी शिक्षण संस्थानों में बनाए गए हैं। सबसे अधिक केंद्र सरकारी कॉलेजों में हैं। एक-एक कॉलेज को दो-दो केंद्रों में बांटा गया है। परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हर केंद्र पर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है। साथ ही एक सेक्शन पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। 2024 में हुए प्रश्नपत्र लीक जैसे मामलों से बचने के लिए निगरानी बढ़ाई गई है।

यह ले जाना है

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है। चेकिंग सख्त होगी। अभ्यर्थी पारदर्शी पानी की बोतल और सैनेटाइजर की छोटी बोतल साथ ला सकते हैं। सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म जरूरी है। साथ में सरकार द्वारा मान्य फोटो आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, 12वीं बोर्ड की मार्कशीट, पासपोर्ट, राशन कार्ड या आधार एनरोलमेंट स्लिप में से कोई एक लाना अनिवार्य है।

यह नहीं ले जाना है

परीक्षा केंद्र पर बड़े बटन वाले कपड़े और मोटे सोल वाले जूते पहनकर आना मना है। किसी भी तरह का स्टडी मैटीरियल, नोट्स, पेपर, ज्योमेट्री बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्टेशनरी, पेन ड्राइव आदि लाना प्रतिबंधित है। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, स्मार्टवॉच, हेल्थ बैंड जैसे उपकरण भी बैन हैं। वॉलेट, सनग्लासेस, बेल्ट, कैप, ब्रेसलेट, कैमरा, ज्वेलरी या किसी भी तरह का मेटल का सामान लाना अलाउड नहीं है। खुला या पैक किया गया खाने का सामान भी केंद्र पर नहीं ले जा सकते।

इन केंद्राें पर हाेगी परीक्षा

1-एलबीएसएम काॅलेज- ए
2-एलबीएसएम काॅलेज – बी
3-ग्रेजुएट काॅलेज-ए
4-ग्रेजुएट काॅलेज-बी
5-जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी
6-काेअाॅपरेटिव काॅलेज-ए
7-काेअाॅपरेटिव काॅलेज- बी
8-आदिवासी हाईस्कूल सीतारामडेरा

Related Articles