नई दिल्ली : NEET UG Paper Leak: नीट-यूजी पेपर लीक की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। इसके बाद सीबीआई ने इस मामले की जांच तेज कर दी है। आज सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में पहली एफआईआर भी दर्ज कर ली है। सीबीआई ने नीट एग्जाम पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद रेगुलर केस दर्ज किया। सीबीआई ने आईपीसी की धारा-420 (धोखाधड़ी) और 120बी (साजिश करने) की एफआईआर दर्ज की है। वहीं अपनी पहली एफआईआर दर्ज करने के बाद अब सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीबीआई ने ये एक सेप्रेट केस दर्ज किया है। बिहार और गुजरात वाले केस को टेकओवर नहीं किया गया है। दोनों राज्यों की पुलिस अभी अपने लेवल पर जांच और गिरफ्तारियां कर रही है। सीबीआई ने अलग केस दर्ज किया है, आगे जांच में सीबीआई को जब लगेगा तो बिहार और गुजरात पुलिस से संपर्क साधा जाएगा।
NEET UG Paper Leak:जरुरत पड़ने पर ली जा सकती है केस डायरी
दोनों राज्यों की पुलिस के कंसेंट के बाद और जब जरुरत पड़ेगी तो उनके केस को टेकओवर और केस डायरी ली जा सकती है। इससे पहले यूजीसी नेट मामले में भी शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ सीबीआई धोखधड़ी और साजिश की धाराओं में रेगुलर केस दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी है।
वहीं यूजीसी-नेट एग्जाम के मामले में शिक्षा विभाग की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद शनिवार को शिक्षा मंत्रालय ने लिखित तौर पर नीट (यूजी) परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सीबीआई को सौंपा था। इसके बाद सीबीआई ने भी इस मामले को लेकर देश भर की अपनी ब्रांचों के जरिए पेपर लीक को लेकर इनपुट जुटाने के लिए बोल दिया था।
NEET UG Paper Leak:दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को टीवी-9 से बात करते हुए कहा था कि एनटीए में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। छात्रों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि एनटीए को लेकर दो अलग-अलग विषय है। अभी जो घटना घटी है, इसमें जो भी व्यक्ति शामिल होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी, फिर चाहे वो एनटीए के भीतर का हो या बाहर का।
वहीं बता दें कि इससे पहले यूजीसी नेट मामले में भी शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ सीबीआई धोखाधड़ी और साजिश की धाराओं में रेगुलर केस दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी है। दरअसल, नीट-यूजी पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए शनिवार को इसकी जांच सीबीआई को सौंपी थी। इससे पहले खबर आई कि रविवार यानी 23 जून को आयोजित की जाने वाली नीट-पीजी की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई। अब इस परीक्षा के लिए नई तारीख का एलान किया जाएगा।