धनबाद : New Bombay Sweets : धनबाद के प्रसिद्ध न्यू बॉम्बे स्वीट्स रेस्टोरेंट में ग्राहक प्रीतम कुमार ने खाने के लिए स्पेशल थाली का आर्डर दिया। खाने में कीड़ा देखकर प्रीतम कुमार ने फूड सेफ्टी विभाग कमिश्नर से शिकायत की।
New Bombay Sweets: क्या था मामला
शिकायतकर्ता प्रीतम कुमार नावाडीह के रहने वाले हैं। 6 अगस्त की रात भोजन के लिए अपनी पत्नी और बच्चों के साथ न्यू बॉम्बे स्वीट्स गए। भोजन के लिए उन्होंने स्पेशल थाली मंगवाई। थाली में कई तरह की सब्जियां थी। लेकिन जब उन्होंने पनीर की सब्जी खाई तो देखा कि उसमें कीड़ा था। प्रीतम कुमार ने खाने की शिकायत यहां के कर्मचारियों से की, तो रेस्टोरेंट के स्टाफ ने बताया कि शिमला मिर्च में कीड़ा होगा। प्रीतम कुमार ने यह भी शिकायत में कहा कि खाना खाने के बाद घर जाकर उन्हें पेट दर्द और उल्टी भी हुई।
New Bombay Sweets: विभाग को मिली शिकायत
ग्राहक प्रीतम कुमार ने खाने के दौरान पनीर की सब्जी में कीड़ा मिलने की शिकायत खाद्य सुरक्षा कमिश्नर से की। प्रीतम कुमार ने कहा कि स्पेशल थाली के नाम पर ग्राहकों से पैसे वसूले जा रहे हैं, लेकिन खाने में कीड़ा मिल रहा है। ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। हाइजीन की कोई व्यवस्था नहीं है। इस तरह के रेस्टोरेंट पर कार्रवाई होनी चाहिए।
New Bombay Sweets: एक्सपायर ब्रेड तथा अन्य खाद्य सामग्री जब्त
शनिवार के कार्रवाई के दौरान फूड इंस्पेक्टर राजा कुमार न्यू बॉम्बे स्वीट्स पहुंचे। फूड इंस्पेक्टर ने ब्रेड, स्लाइस, पिज्जा आइटम, कुकीज और अन्य सामग्री की जांच की। ब्रेड समेत कई खाद्य सामग्री एक्सपायर डेट में मिली। सभी एक्सपायर खाद्य सामग्री को फूड इंस्पेक्टर ने जब्त कर लिया।
New Bombay Sweets: सुधार नहीं हुआ तो रेस्टोरेंट कर दिया जाएगा सील
फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर ने बताया कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर न्यू बॉम्बे स्वीट्स में जांच चल रही है। हाइजीन का ध्यान नहीं रखने के लिए रेस्टोरेंट पर 25000 रूपये का जुर्माना लगाया गया। रेस्टोरेंट से कुछ सैपल लिए गए हैं जिसे जांच के लिए बाहर भेजा जाएगा। अगर रेस्टोरेंट में मानकों का ध्यान नहीं रखा जाएगा और सुधार नहीं आया तो रेस्टोरेंट को सील कर दिया जायेगा।