क्राइम डेस्क : आतंकी तत्वों, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मशहूर एनआईए पूर तरह एक्शन मोड में है। हाल में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने देश में आतंकियों और गैंगस्टर की दुनिया में जाने जाने वाले अपराधियों को घेरने के लिए सख्त कदम उठाया है। एजेंसी ने 43 प्रमुख अपराधियों की तस्वीरें जारी की है। इसमें लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास इन गैंगस्टर्स की संपत्ति, व्यवसाय या कोई भी अन्य जानकारी हो, तो तुरंत NIA के साथ साझा करें।
कुछ जेल में बंद, कुछ विदेश में हैं सक्रिय
लिस्ट में शामिल आंतकी व अपराधी तत्व की संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद एनआईए उनसे पूछताछ करेगी। ठोस जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन अपराधियों में से कुछ जेल में बंद हैं, और कुछ विदेशों से भारत में आतंक फैलाने के आरोपी है। अपराधी कितने खतरनाक हैं यह उनके अपराध रिकार्ड से साफ झलक रहा है, अपने एक्शन मोड को बरकरार रखते हुए NIA ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है।
पहले भी NIA ने की है कार्रवाई
NIA ने पिछले समय में भी आपत्तिजनक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जैसे कि उनकी जेल बदलने की मांग और गैंगवार, वसूली और अन्य जुर्मों में उनकी संगठित संपत्ति को सीज करने को लेकर। अब NIA जनता से 43 बदमाशों की संपत्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है, ताकि उन पर आगे की कार्रवाई की जा सके। सख्त कार्यवाही के लिए पुख्ता सबूत जताने में लगी है NIA ताकि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो और उन्हें बचाया जाना मुश्किल हो।
READ ALSO: जिरवाबाड़ी में युवक की गोली मारकर हत्या
क्या है NIA? क्या है इसका काम
आपको बता दे की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency या NIA) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण जांच एजेंसी है जो अत्यधिक महत्वपूर्ण और संविदानिक अपराधों की जांच और दुरुपयोग के मामलों पर नजर रखती है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। यह केंद्रीय सरकार के अधीन काम करती है। वैसे तो NIA का मुख्य उद्देश्य भारत को आतंकियों, दुरुपयोगी संगठनों और संविदानिक अपराधों के खिलाफ सशक्त बनाना है। यह आतंकवाद, धर्म और जाति के आधार पर आतंकियों के प्रति किए जाने वाले अपराधों की जांच और उन्हें सजा दिलाने का काम भी करती है।