सेंट्रल डेस्क। Nina Singh as DG: एक और बिहार की बेटी ने इतिहास रच दिया है। आईपीएस अधिकारी Nina Singh ने सीआईएसएफ की महानिदेशक (DG) का पदभार मिला है, जिससे वह देश की पहली महिला सीआईएसएफ डीजी बन गई हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की प्रमुख बनकर आईपीएस नीना सिंह ने इतिहास रच दिया है।
दरअसल, केंद्र सरकार ने गुरुवार को IPS Nina Singh को सीआईएसफ का पहला महिला महानिदेशक नियुक्त किया है। पूरा देश इस वक्त बिहार की बेटी Nina Singh पर बहुत ही गर्व महसूस कर रहा है, क्योंकि यह कारनामा करने वालीं वह देश की पहली महिला हैं जो सीआईएसएफ की महिला प्रमुख बनी हैं। बता दे की उन्हें 31 जुलाई, 2024 को उनकी रिटायरमेंट तक के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। जब से IPS Nina Singh ने यह कारनामा किया है, लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं। आईए जानते हैं आखिर Nina Singh कौन है?
कौन हैं IPS Nina Singh?

Nina Singh
Nina Singh मूल रूप से पटना की रहने वाली हैं। नीना सिंह को पटना महिला कॉलेज, जेएनयू, और हावर्ड विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त हुई है, और वे विद्यार्थी जीवन से ही आईपीएस बनना चाहती थी। उन्होंने मेहनत व लगन से आईपीएस बनने का प्रवेश मार्ग तय किया। Nina Singh को मणिपुर-कैडर अधिकारी के रूप में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में वह राजस्थान कैडर में चली गईं।
Nina Singh राजस्थान कैडर 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने सीआईएसएफ में विभिन्न पदों पर कार्य किया है और उन्होंने सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में भी सेवा की है। बता दें कि IPS अधिकारी Nina Singh वर्तमान में सीआईएसएफ की विशेष महानिदेशक हैं।
सीआईएसएफ के पास पूरे देश में हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो, सरकारी भवनों और रणनीतिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। Nina Singh आईएएस में अपने बैचमेट रोहित कुमार से शादी की है, जो वर्तमान समय में केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों के सचिव के पद पर तैनात हैं।
Nina Singh का समर्थन और योगदान
Nina Singh ने अपने कर्म में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, और उन्हें सीआईएसएफ के मुख्यालय के प्रमुख पद के लिए 2024 तक का प्रमाणपत्र मिला है।
Nina Singh ने अपनी समर्थन, कठिनाईयों के बावजूद, और शिक्षा से सजीव उदाहरण के रूप में सीआईएसएफ के प्रमुख पद को हासिल करके महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बनी हैं।
आगामी कार्यक्षेत्र
Nina Singh के सीआईएसएफ में प्रमुख पद की नियुक्ति के बाद, उन्हें अब देशवासियों की सुरक्षा में और भी सकारात्मक योगदान देने का मौका मिलेगा।
READ ALSO: ‘Bharat Nyay Yatra’ को लेकर रोड मैप तय, जानें क्या है कांग्रेस का अगला लक्ष्य