Home » ⁩अभी जेल में ही रहेंगे नीरव मोदी, UK कोर्ट में 10वीं बार खारिज हुई याचिका

⁩अभी जेल में ही रहेंगे नीरव मोदी, UK कोर्ट में 10वीं बार खारिज हुई याचिका

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। ब्रिटेन की अदालत ने नीरव मोदी की नई जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। नीरव मोदी ब्रिटेन की एक जेल में बंद है। पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) धोखाधड़ी मामले में वह भारत में Wanted है। नीरव मोदी द्वारा गुरुवार को लंदन की अदालत में याचिका दायर कर अपने प्रत्यर्पण अनुरोध पर फैसला आने तक जमानत पर रिहाई की मांग की गई थी।

भारत ने जताई थी UK से फरार होने की आशंका

नीरव मोदी विगत 19 मार्च 2019 से ब्रिटेन की जेल में सजा काट रहा है। नीरव मोदी की जमानत याचिका 10वीं बार खारिज की गई है। भारत सरकार की मंशा नीरव मोदी का प्रत्यर्पण कर भारत लाना है। यूके का हाई कोर्ट इसकी अनुमति भी दे चुका है। भारत सरकार की ओर से यह आशंका व्यक्त की गई थी कि अगर नीरव मोदी को जमानत दी गई, तो वह फरार हो सकता है। किंग्स बेंच डिवीजन, लंदन स्थित हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस ने नीरव मोदी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

यूके हाई कोर्ट दे चुका है प्रत्यर्पण की अनुमति

नीरव मोदी की गिरफ्तारी 19 मार्च 2019 को यूके पुलिस द्वारा भारत सरकार की प्रत्यर्पण याचिका के आधार पर की गई थी। यूके की हाई कोर्ट ने पूर्व में ही नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को अनुमति दे दी है, लेकिन इस फैसले को नीरव मोदी ने सरकार के समक्ष चुनौती दी है। इस संबंध में गोपनीय प्रक्रिया जारी है। गोपनीय प्रक्रिया लंबित होने के कारण नीरव मोदी ने जमानत याचिका दायर की थी।

Related Articles