पटना (बिहार): Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन भी SIR (मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर विपक्ष ने विरोध जारी रखा। शुक्रवार को विपक्षी दलों के विधायक काले कपड़ों में नजर आए। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए और विपक्ष पर जमकर तंज कसे।
नीतीश कुमार का तंज: रोज ही नाटक कर रहा विपक्ष
नीतीश कुमार ने सदन में कहा, “देख लीजिए, सब एक ही तरह का कपड़ा पहने हुए हैं। पहले कभी ऐसा हुआ था? रोज-रोज काला कपड़ा पहनकर आ जाते हो। सब पार्टी वाले एक साथ मिलकर उल्टा-पुल्टा काम कर रहे हैं, कोई काम नहीं कर रहे हैं।”
उन्होंने विपक्ष का मजाक उड़ाते हुए कहा, “ऐसा ही कपड़वा पहन लो, तो सब वैसे ही पहनकर आ जा रहे हैं। पहले कभी नहीं हुआ था। एक-दो बार अलग बात थी, लेकिन अब तो रोज यही नाटक हो रहा है।”
विपक्ष पर नकारात्मक राजनीति का लगाया आरोप
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में हर क्षेत्र में विकास के काम हुए हैं और जनता को फायदा पहुंचा है, बावजूद इसके विपक्ष केवल नकारात्मक राजनीति कर रहा है।
Bihar Assembly Session: हेलमेट पहने पहुंचे सत्ता पक्ष के विधायक, किया धरना-प्रदर्शन
विधानसभा के बाहर जेडीयू और बीजेपी के विधायक हेलमेट पहनकर प्रदर्शन करते नजर आए। विधायकों का कहना था कि विपक्ष के हंगामे में उन्हें सुरक्षा की चिंता है। वहीं सदन के अंदर हंगामे के कारण पहले सत्र की कार्यवाही सिर्फ 7 मिनट चली।