- झारखंड से नाबालिगों को बिना टिकट भेजता है दिल्ली, फिर वे मोबाइल चोरी कर लौट जाते हैं अपने राज्य
नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे मोबाइल चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसका सरगना झारखंड में बैठकर दिल्ली में नाबालिगों से मोबाइलों की चोरी करवा रहा है। इस चोरी के लिए भी झारखंड से ही रुपयों का झासा देकर भेजे गए नाबालिग होते थे, जो चोरियों को अंजाम देने के बाद चोरी के सामान के साथ वापस झारखंड लौट जाते थे और वहां जाकर चुराए हुए मोबाइल सरगना को सौंप देते थे।
डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने बताया कि इस गिरोह का पता तब चला जब कमला नगर, दिल्ली में एक शॉपर से एक आईफोन चुराने के आरोप में 13 साल का एक लड़के को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को कमला नगर मार्केट में शॉपिंग करने पहुंची एक महिला ने रिपोर्ट किया था कि एक नाबालिग लड़के ने उनका मोबाइल फोन चुरा लिया है। रूपनगर पुलिस पोस्ट पर एक दैनिक डायरी (डीडी) प्रविष्टि दर्ज की गई और आगे की जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि नाबालिग ने चोरी की है। इसके बाद, टीम ने स्थानीय सूचनातंत्रों को सक्रिय किया और बाजार में विक्रेताओं और हित धारकों को सतर्क किया गया।
उसी दौरान 5 जनवरी की रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान, टीम को स्पार्क मॉल कमला नगर के पास एक नाबालिग के बारे में सूचना मिली, जो सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध की तरह दिखता था और उसे एक दुकानदार ने पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान, नाबालिग ने खुलासा किया कि वह झारखंड का मूल निवासी है और दिल्ली में कोई स्थायी पता नहीं है। पूछताछ में उसने बताया कि उसे झारखंड में रहने वाले एक शिवा नाम के शख्स ने भर्ती किया, जिससे वह अपने गृहनगर में मिला था। शिवा ने कथित तौर पर प्रति चोरी 3,000 रुपये दिए और उसे कई बार मोबाइल फोन चुराने के लिए दिल्ली भेजा।
वह बिना टिकट खरीदे ट्रेन से दिल्ली पहुंचता था और काम पूरा होने पर फिर वापस उसी प्रकार लौट जाता था। दिल्ली में पहुंचने के बाद, वह व्यस्त बाजारों में चोरी किया करता था। चुराई गई वस्तुएं लेकर वापस झारखंड लौटकर वह शिवा को सौंप दिया करता था। उसने यह भी बताया कि उसकी ही तहत कई और भी नाबालिग उसके कहने पर दिल्ली आए हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवा को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं, जो इन नाबालिगों से चोरी करवाता है। टीम जल्द ही झारखंड रवाना होगी।
Read Also- डीजल चोरी करने वाले इंटर स्टेट गिरोह के सात अपराधी गिरफ्तार, संरक्षण देने वाले को तलाश रही पुलिस