Home » अब OTT पर भी देख सकेंगे Shahrukh Khan की ‘जवान’, जानिए कब होगी रिलीज़

अब OTT पर भी देख सकेंगे Shahrukh Khan की ‘जवान’, जानिए कब होगी रिलीज़

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘जवान’ मूवी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इसके साथ ही इसके ओटीटी राइट्स भी करोड़ों में बिकने के खबर सामने आ रही है। इसके बाद यह फिल्म अभी और धूम मचानेवाली है। शानदार कमाई के साथ थिएटर पर भी अभी यह फिल्म लंबी टिकने वाली है।

खूब पसंद किया जा रहा शाहरूख का डबल रोल

इसमें शाहरुख खान का डबल रोल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। दोनो रोल में लोग शाहरुख खान की एक्टिंग को एंजॉय कर रहे हैं। ऐसे में यह फिल्म लोगों के बीच अलग ही उत्साह पैदा करती है। इसलिए लोग यह भी मना रहे हैं कि जल्द से जल्द यह फिल्म ओटीटी पर मौजूद हो ताकि वे घर बैठे इसका आनंद उठा सकें। आइए आपको बताते हैं किस प्लेटफार्म पर कब उपलब्ध होगी जवान फिल्म।

किन ओटीटी प्लेटफार्म पर आएगी ‘जवान’

शाहरुख खान और नयनतारा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘जवान’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। लोग अब यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि यह फिल्म किस ओटीटी पर रिलीज होगी। यह फिल्म के रिलीज के संबंध में बहुत सारी रिपोर्ट्स आ रही हैं, और उनके मुताबिक ‘जवान’ एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो सकती है।

इन ओटीटी प्लेटफार्म के नाम आ रहे सामने

मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान के प्रोडक्शन रेड चिलीज के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से अच्छे रिलेशन है, ऐसे में रिपोर्ट्स की माने तो यह फिल्म अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5, वूट, और सोनी लिव जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो सकती है।

किसने खरीदे हैं फिल्म के राइट्स

इसके साथ ही मीडिया में यह भी खबर आ रही ही कि Netflix ने जवान फिल्म से राइट्स खरीदें है। यह भी बता दें कि खबरों में बताया जा रहा है Netflix ने 250 करोड़ में जवान मूवी के राइट्स की डील की है। हालांकि यह डील अभी तक पब्लिक नहीं किया गया है। ना ही दूसरे ओटीटी पर रिलीज होने की कोई आधिकारिक सूचना सामने आई है।

कब देख सकेंगे जवान ओटीटी पर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म की ओटीटी रिलीज दिवाली के आस -पास हो सकती है। दरअसल, शाहरुख खान की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के 56 दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इसके आधार पर, यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ‘जवान’ की ओटीटी रिलीज दिवाली 2023 के आसपास हो सकती है, जिससे दर्शक दिवाली में इस फिल्म का आनंद उठा सकेंगे। वहीं नियम की बात करें तो कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के 4 हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज होती है। लेकिन जिस प्रकार से जवान सिनेमाघरों में हिट हो रही है, इसके मुताबिक फिल्म को ओटीटी पर कुछ विलंब से ही रिलीज किया जाएगा।

READ ALSO : जानें कौन हैं OTT की दुनिया के स्टार जयदीप अहलावत: कैसे पहुंचे फर्श से अर्श तक

जवान फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रही है। इस फिल्म ने सिर्फ 15 दिनों में भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इसके साथ ही यह कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को तोड़ने की दिशा में बढ़ रही है। ‘जवान’ फिल्म की कमाई वीक डे और हॉलीडे दोनों में ही खूब तेजी से हो रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 16वें दिन में 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे इसका कुल कलेक्शन 533.78 करोड़ रुपये हो जाएगा। ‘जवान’ ने अपनी कमाई के मामले में फिल्म ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया है।

Related Articles