जमशेदपुर/NTPC Recruitment: नाैकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पावर जनरेशन कंपनी नेशनल थर्मल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने माइनिंग ओवरमैन, मैगजीन इंचार्ज, मैकेनिकल सुपरवाइजर, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, सहित 144 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jobapply.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हाे चुकी और इसकी अंतिम तिथि 5 अगस्त तक निर्धारित किया गया हैं।
इससे संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वही एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
NTPC Recruitment: इन पदाें के लिए हाेगी भर्ती
भर्ती प्रक्रिया में माइनिंग ओवरमैन के 67, मैगजीन इंचार्ज के 9, मैकेनिकल सुपरवाइजर के 28, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के 26, वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 8, जूनियर माइन सर्वेयर के 3, माइनिंग सरदार के 3 पद सहित कुल 144 पदों पर भर्ती की जाएगी।
NTPC Recruitment: जानिए क्या है याेग्ता
शैक्षणिक योग्यता माइनिंग ओवरमैन के कम से कम 60% अंकों के साथ माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास। हालांकि एससी/एसटी के लिए सिर्फ पासिंग मार्क्स जरूरी हैं। मैगजीन इंचार्ज के लिए माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के लिए मैकेनिकल/प्रोडक्शन/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्पेक्टर के लिए माइनिंग/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
NTPC Recruitment: चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें पास होने के बाद उनका कौशल प्रशिक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. तीसरी और चौथे चरण में मेडिकल टेस्ट ली जाएगी।
NTPC Recruitment: कितनी होगी सैलरी
आपको बता दें कि अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है तो अलग-अलग पदों के अनुसार वेतन रखा गया है। माइनिंग ओवरमैन, मैगजीन इंचार्ज, मैकेनिक सुपरवाइजर, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्ट्रक्टर और जूनियर माइनिंग सर्वेयर पदों के लिए 50000 रुपए प्रति माह सैलेरी दी जाएगी। वही माइनिंग सरदार पद का वेतन 40000 प्रतिमाह होगा।

 
														
