Jamshedpur (Jharkhand) : गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान (NTTF) और टाटा स्टील फाउंडेशन में गुरुवार को ‘उड़ान फ्रेशर्स डे’ समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर नए बैच के छात्रों का भव्य अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल नए विद्यार्थियों का स्वागत करना था, बल्कि उन्हें संस्थान के माहौल से परिचित कराना भी था।
समारोह का उद्घाटन प्राचार्य प्रीता जॉन ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को तकनीकी शिक्षा को गंभीरता से लेने की सलाह दी और इसे देश की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए छात्रों को अभी से कड़ी मेहनत और अनुशासन का पालन करना होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्थान इसमें छात्रों का पूरा सहयोग करेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
समारोह में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। शिवम और अनीश के स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इलेक्ट्रॉनिक विभाग के अनमोल और उनके समूह के साथ-साथ कंप्यूटर विभाग के दिशा और उनके समूह के मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने सबका दिल जीत लिया।
इसके बाद अनमोल ने अपने रैप सॉन्ग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेट्रोनिक्स विभाग की भूमिका और समूह, टूल विभाग की अंकिता और समूह तथा आकाश ने भी अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम का समापन प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए एक समूह गीत और मेगाट्रॉनिक्स के रोहित, उज्जोड़ी और उनके समूह की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ। इस मौके पर शर्मिष्ठा दास, दीपक ओझा, वरुण कुमार, दीपक सरकार सहित संस्थान के कई संकाय सदस्य और कर्मचारी मौजूद थे।