Home » Odisha Connection Of Murshidabad Riot: पिता-पुत्र की हत्या के दो आरोपी समेत 10 दंगाई गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Odisha Connection Of Murshidabad Riot: पिता-पुत्र की हत्या के दो आरोपी समेत 10 दंगाई गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़के दंगे का झारसुगुड़ा से चौंकाने वाला कनेक्शन सामने आया है। इस मामले में झारसुगुड़ा पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें पिता-पुत्र की हत्या के दो मुख्य आरोपी भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद आरोपी झारसुगुड़ा जिले के बंधबहाल और बनाहरपाली इलाके में छिपे हुए थे। विशेष इनपुट के आधार पर पुलिस ने दोनों इलाकों में दबिश दी और 20 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ के बाद आठ को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए दो मुख्य आरोपी बनी इसराइल और सैफुल्लाह हक पर दंगे के दौरान हरगोबिंद दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या का आरोप है। दोनों आरोपियों को दबोचने के बाद जब वे पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करने लगे, तो पुलिस ने हवा में चार राउंड फायरिंग कर उन्हें काबू में किया। इनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो 7.62 एमएम और एक 9 एमएम की जिंदा गोलियां भी जब्त की गईं। झारसुगुड़ा एसपी स्मिथ पी परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जो भी अपराधी यहां आकर पनाह लेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से साफ है कि झारसुगुड़ा अब क्रॉस-बॉर्डर अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं बन सकेगा।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

1. बाबुल एस.के. (24) 2. अब्दुल खालिक (24) 3. सबा करीम (25) 4. रोनी एस.के. (23) 5. मनारूल एस.के. (54) 6. अजफरुल एस.के. (21) 7. बानी इसराइल (मुख्य आरोपी) 8. सैफुल्लाह हक (मुख्य आरोपी) झारसुगुड़ा पुलिस की मुस्तैदी से इस कनेक्शन का खुलासा हुआ और मुर्शिदाबाद दंगे के आरोपियों का गिरोह पकड़ में आ गया।

Read also – JEE Advanced 2025: 23 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, 18 मई को होगी परीक्षा, जानें जरूरी डेट्स

Related Articles