राउरकेला : राउरकेला के सैक्टर-5 स्थित बीजू पटनायक हॉकि स्टेडियम में जेएसपी फाउंडेशन और दिलीप तिर्की स्पोर्ट्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन की और से “वन स्टेप एजेड्” ग्रासरूट हॉकि प्रोग्राम का लांचिंग हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य तथा जिला के बच्चों के प्रति हॉकी खेल को जागरूक करना है, राज्य में आज भी ऐसे कई बच्चे हैं जिन्हें हॉकी से लगाव है और उनके आर्थिक स्थिति के कारण वे खेल नहीं पाते और एक अच्छा खिलाड़ी भी नहीं बन पाते।
करीब 109 गांव के 5000 से अधिक बच्चों को हॉकी स्टिक एवं किट वितरण किया गया और हॉकी के प्रति उनका हौसला बढ़ाया गया. विधायक रघुनाथपाली, श्री सुब्रत तराई ने स्वीकार किया कि हमारी हॉकी यात्रा अभी शुरू हुई है और आगे महत्वपूर्ण कदम हैं।
माननीय श्रम मंत्री शारदा नायक ने इस आयोजन में देखी गई बड़ी संख्या के 10 से 12 साल के खिलाड़ियों को देख आशाजनक शुरुआत के आधार पर भविष्य के बारे में आशावाद व्यक्त किया।