ब्रह्मपुर : ओडिशा के गंजम जिले में आत्महत्या का प्रयास करने से पहले एक महिला ने अपने तीन बच्चों को कथित तौर पर कुएं में फेंक दिया, जिससे उनमें दो की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। जिसका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना देर रात जिले के लौगुड़ा गांव में हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय रश्मिता गौड़ा और उसकी बड़ी बेटी गुंजन (9) को स्थानीय लोगों ने कुएं से सकुशल निकाल लिया, जबकि 10 माह की अलीशा और पांच साल के आशीष की जान चली गयी। उन्होंने कहा कि रश्मिता का पति चेन्नई में मजदूरी करता है और घटना के समय वह मौजूद नहीं था।
रश्मिता और गुंजन का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। पुलिस अधीक्षक (गंजम) जगमोहन मीणा ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कुछ पारिवारिक विवाद के कारण महिला ने ऐसा कदम उठाया। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।