घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर धोरासाई गांव के निवासी 70 वर्षीय विधवा महिला लुकुयी धीवर की हत्या कर दी गई है। घटना रविवार देर रात की है। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, घाटशिला थाना प्रभारी बंश नारायण सिंह व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।। चिकित्सकों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण पता चल सकेगा। ग्रामीण घटना पर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। महिला का घर गांव से अलग-थलग व सुनसान जगह पर है। वह अकेली रहती थी और उसके कोई संतान नहीं है। पुलिस सूत्रों का मानना है कि अंधविश्वास के कारण भी हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि घाटशिला पुलिस ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
वृद्धा की हत्या धारदार हथियार से की गई है। कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
अजीत कुमार कुजूर, एसडीपीओ, घाटशिला

