Home » Om Birla : लोकसभा अध्यक्ष ने निभाया भाई का वादा, शहीद हेमराज की बेटी की शादी में लेकर पहुंचे मायरा

Om Birla : लोकसभा अध्यक्ष ने निभाया भाई का वादा, शहीद हेमराज की बेटी की शादी में लेकर पहुंचे मायरा

ओम बिरला ने पुलवामा हमले (2019) में शहीद हुए हेमराज मीणा की पत्नी से किए गये 6 साल पुराने वचन को निभाते हुए भात की रस्म निभाई। समारोह में भावुक हुआ परिवार।

by Rakesh Pandey
OM birla
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सांगोद (राजस्थान) : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक भावुक क्षण में शहीद हेमराज मीणा की बेटी की शादी में भाई का फर्ज निभाते हुए मायरा (भात) की रस्म अदा की। उन्होंने यह वचन छह साल पहले वीरांगना मधुबाला को दिया था, जिसे निभाने वे स्वयं विवाह समारोह में उपस्थित हुए। इस अवसर पर शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए पूरा माहौल भावुक हो उठा।

पुलवामा हमले के शहीद हेमराज मीणा को दी श्रद्धांजलि

समारोह के दौरान ओम बिरला ने पुलवामा हमले (2019) में शहीद हुए हेमराज मीणा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने शहीद की पत्नी मधुबाला को चुनरी ओढ़ाई और भाई का कर्तव्य निभाते हुए मायरे की रस्म पूरी की। वहीं मधुबाला ने बिरला का तिलक कर आरती उतारी।

वीरांगना मधुबाला से भाई का रिश्ता, निभाया वचन

2019 में शहादत के बाद ओम बिरला ने वीरांगना मधुबाला से हर सुख-दुख में साथ निभाने का वचन दिया था। तब से मधुबाला हर राखी पर बिरला को भाई मानकर राखी बांधती हैं। इस रिश्ते को निभाते हुए ओम बिरला ने बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचकर अपना भाई धर्म निभाया।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी रहे साथ

विवाह समारोह में ओम बिरला के साथ सांगोद विधायक और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहे। उन्होंने भी वीरांगना मधुबाला को मायरा पहनाया और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

समारोह में उमड़ा भावनाओं का सैलाब

शादी समारोह के दौरान जब ओम बिरला ने मायरा अर्पित किया तो मधुबाला, बिरला और अन्य परिजन शहीद हेमराज की याद में भावुक हो उठे। समारोह में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं और माहौल एक गौरव और संवेदना से भर गया। परिवार के लिए यह क्षण गर्व और भावनाओं से ओतप्रोत था, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाई का फर्ज निभाकर एक मिसाल पेश की।

Read Also- Bihar News : पूर्व विधान पार्षद ने मंत्री सुमित सिंह पर लगाए सरकारी जमीन हड़पने के आरोप, मामला पहुंचा डीएम कोर्ट

Related Articles