नई दिल्ली : नवरात्र का दिन चल रहा है। घर-घर में आदि शक्ति की पूजा की जा रही है। हिंदू घर्म में नवरात्र पर अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन की परंपरा है। इसी कड़ी में दो दिनों में दो राज्यों में ऐसी घटना घटी है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। जहां एक ओर कन्या पूजा हो रही है वहीं, दूसरी ओर कन्याओं के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी जा रही है। हाय रे मानवता। ये घटनाएं पश्चिम बंगाल और गुजरात की हैं। इस घटना के बाद दोनों राज्यों की सरकारों को उनकी विरोधी पार्टियों ने कठघरे में खड़ा कर दिया है। इस घटना के बाद भाजपा एक बार फिर ममता सरकार हमलावर हो गई है।
पहली घटना पश्चिम बंगाल की है। यहां कुछ दिन पहले आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से रेप औप ह्त्या करने की आग बूझी भी नहीं है कि एक बार फिर दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली इलाके के कृपाखाली में महज 10 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है।
इस मामले के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर शिकायत नहीं दर्ज करने का आरोप लगाते हुए थाने में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भेजा गया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।
क्या है घटना
चौथी कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग बच्ची को ट्यूशन से लौटते वक्त अगवा कर सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई। बाद में पीड़िता का शव नदी किनारे से बरामद किया गया।
आरजी कर घटना जैसा सलूक करने का आरोप
स्थानीयों का दावा है कि लड़की के परिजनों ने इलाके के महिसमारी चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई नहीं की। उन लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसी तरह व्यवहार किया, जैसा उन्होंने आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर का शव मिलने के बाद किया था।
बंगाल पुलिस ने दी सफाई
हालांकि, पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई की गई और लड़की के साथ कथित दुष्कर्म एवं हत्या के सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार रात नौ बजे प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और शुरुआती जांच के बाद आज सुबह एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
टीएमसी सांसद और विधायक के खिलाफ जमकर लगे नारे
घटना की जानकारी पर कुलतली से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक गणेश मंडल मौके पर पहुंचे। यहां वह ग्रामीणों को शांत होने के लिए कह रहे थे, पर लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया। ग्रामीणों ने मंडल पर पुलिस निष्क्रियता का समर्थन करने का आरोप लगाया। मंडल ने कहा कि वह क्षेत्र के लोगों की शिकायतों और गुस्से को समझते हैं लेकिन उन्हें कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।
वहीं जयनगर से टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। वह माझरहाट ग्रामीण अस्पताल गईं जहां लड़की का शव पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया था। उस समय लोगों ने ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए।
बीजेपी और सीपीएम ने उठाई यह मांग
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल, पूर्व राज्य मंत्री और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता कांति गांगुली के अलावा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की नेता मीनाक्षी मुखर्जी अलग-अलग अस्पताल गए और जब वे मृतक के परिवार से मिलना चाहते थे तो पुलिस अधिकारियों के साथ उनकी तीखी बहस हुई। अग्निमित्रा पॉल ने मांग की कि लड़की के शव को सुरक्षित रखा जाए और पोस्टमॉर्टम ऐसी जगह किया जाए, जो अस्पताल टीएमसी के प्रभाव में न हो।
वडोदरा में भी हुई दरिंदगी
दूसरी घटना गुजरात के वडोदरा शहर में घटी । यहां एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी। आरोप है कि वह अपने बचपन के दोस्त के साथ घर लौट रही थी। आरोप है पीड़िता के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, जबकि तीसरे युवक ने उसके दोस्त के साथ मारपीट की।
इस मामले में वडोदरा ग्रामीण इलाके के पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने बताया कि पीड़िता रात 11 बजे अपने बचपन के दोस्त से मिलने के लिए लक्ष्मीपुरा इलाके में गई थी। देर रात दोनों स्कूटी पर भायली लौट रहे थे। इस दौरान शहर के बाहरी इलाके में एक सुनसान सड़क पर दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने उन्हें रोक लिया।
पीड़िता का आरोप है कि पांचों युवक उनसे बहस करने लगे। इसके बाद दो युवक तो चले गए, जबकि तीन युवक वहीं रह गए। इसके बाद दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान तीसरा युवक उसके दोस्त को रोके रहा और मारपीट करता रहा।
आरोपियों के जाने के बाद किशोरी और उसके दोस्त ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और सबूत जुटाए। एसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं हैं।
Read Also- झारखंड के आंगनबाड़ियों में कमीशनखोरी का खेल, CDPO दुर्गेश नंदिनी के खिलाफ गंभीर आरोप

