Home » 2 सितंबर से भर सकेंगे स्नातक सेमेस्टर-6 की ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म

2 सितंबर से भर सकेंगे स्नातक सेमेस्टर-6 की ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म

by The Photon News Desk
2 सितंबर से भर सकेंगे स्नातक सेमेस्टर-6 की ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक बीए, बीएससी, वॉकेशनल कोर्स सेमेस्टर-6 सत्र 2020-23 परीक्षा की ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही अलग-अलग विषयों के लिए संबंधित तिथि व शुल्क निर्धारित कर दी है.

यह भी कहा गया कि सत्र 2019-22 के सभी विद्यार्थी जिन्होंने सेमेस्टर-1, 3 व 5 की परीक्षा दिए हैं वे सभी सेमेस्टर-6 का

2 सितंबर से भर सकेंगे स्नातक सेमेस्टर-6 की ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म

परीक्षा फार्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 2 से 8 सितंबर तक निर्धारित की गई है. इसके बाद 200 रूपए विलंब शुल्क के साथ 9 से 13 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे.

फीस विवरण:

रेगुलर विद्यार्थियों के लिए

बीए, बीकॉम जेनरल नन प्रैक्टिकल – 1100 रूपए
बीए जेनरल प्रैक्टिकल सब्जेक्ट – 1160 रूपए

बीए, बीकॉम आनर्स नन प्रैक्टिकल – 1110 रूपए
बीए ऑनर्स प्रैक्टिकल सब्जेक्ट – 1180 रूपए

बीएससी जेनरल – 1180 रूपए
बीएससी ऑनर्स – 1200 रूपए

वॉकेशनल कोर्स – 1450 रूपए
एक्स रेगुलर विद्यार्थियों के लिए
बीए, बीकॉम जेनरल नन प्रैक्टिकल – 400 रूपए

बीए जेनरल प्रैक्टिकल सब्जेक्ट – 460 रूपए
बीए, बीकॉम आनर्स नन प्रैक्टिकल – 410 रूपए

बीए ऑनर्स प्रैक्टिकल सब्जेक्ट – 480 रूपए
बीएससी जेनरल – 480 रूपए

बीएससी ऑनर्स – 500 रूपए
वॉकेशनल कोर्स – 750 रूपए

READ ALSO : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की अदिति कुमारी का रूस के सेंट पिट्सबर्ग में आयोजित कैंप के लिए चयन हुआ

Related Articles