Ranchi (Jharkhand) : रांची में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की ‘ऑपरेशन नार्कोस‘ (operation narcos) मुहिम को एक और बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (Hatia RPF Big Success) की फ्लाइंग टीम ने एक विशेष तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 25 किलोग्राम गांजे के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत ₹2.5 लाख बताई जा रही है।
Hatia RPF Big Success : फुटओवर ब्रिज के नीचे संदिग्ध गतिविधियों ने खोला राज
RPF के कमांडेंट पवन कुमार ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम प्लेटफॉर्म नंबर-03 के पास बने फुटओवर ब्रिज के नीचे तीन बैग और एक ट्रॉली बैग के साथ बैठे दो व्यक्तियों पर संदेह हुआ। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम उमेश कुमार और चंद्रदत्त कुमार बताया, जो कि बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं।
Hatia RPF Big Success : DD किट ने की गांजे की पुष्टि, तस्करों का खुलासा
संदेह होने पर जब उनके बैगों की तलाशी ली गई तो उनमें से कुल 25 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद पदार्थ की पुष्टि के लिए मौके पर ही DD किट से जांच की गई, जिसमें यह स्पष्ट हो गया कि यह गांजा ही है। इसके बाद तुरंत RPF के एएससी रांची को सूचित किया गया और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तस्करों ने कबूला कि वे संबलपुर से इस गांजे की खेप को लेकर आ रहे थे और इसे पटना के अनुग्रह नारायण रोड पर राकेश कुमार नामक व्यक्ति को सौंपने वाले थे। फिलहाल, बरामद गांजा और उनके पास से मिले अन्य सामान को जब्त कर लिया गया है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला, आगे की कार्रवाई जारी
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपीएस हटिया के हवाले कर दिया गया है। उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(C)/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई को नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।