Home » Oppo K12X5G Launched: ओप्पो का नया स्मार्टफोन K 12x लांच, जानिए इसकी कीमत व खूबियां

Oppo K12X5G Launched: ओप्पो का नया स्मार्टफोन K 12x लांच, जानिए इसकी कीमत व खूबियां

by Rakesh Pandey
Oppo K12X5G Launched
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक डेस्क/Oppo K12X5G Launched: मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो की ओर से एक और धमाकेदार इंट्री होने जा रही है। मोबाइल बाजार में चल रही प्रतियोगिता और ग्राहकों की जरूरतों के समझते हुए ओप्पो ने एक और नए मॉडल को लान्च कर दिया है। इस मोबाइल निर्माता कंपनी को उम्मीद है कि लॉन्चिंग के साथ ही यह मॉडल ग्राहकों द्वारा हाथोहाथ लिया जाएगा। इस मोबाइल के मॉडल की पूरी जानकारी और खूबियां भी सामने आ चुकी है।

Oppo K12X5G Launched: फिलहाल दो कलर ऑप्शन में उलब्ध

यह फोन भारत में 29 जुलाई को लांच किया गया है। सबसे खास बात यह है कि ओप्पो का यह भी लाइट वेट का है। ये IP 54 रेटिंग के साथ आ रहा है। इस फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन ब्रिज ब्ल्यू और मिडनाइट वॉयलेट में उपलब्ध कराया है।

Oppo K12X5G Launched: स्प्लैश टेक्नोलॉजी का किया गया प्रयोग

Oppo K12X5G में 360 डिग्री डैमेज प्रूफ आर्मर बॉडी का प्रयोग किया गया है। इसके डिजाइन में ड्रॉप रेसिस्टेंट मैटेरियल का प्रयोग किया गया हैं। फोन डिस्प्ले में पांडा ग्लास का इस्तेमाल किया गया हैं। गीले हाथों से भी इस फोन का यूज कर सकते हैं। यह खासियत लोगों को खासी पसंद आनेवाली है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह ओप्पो का दमदार स्मार्ट फोन साबित होने वाला है।

Oppo K12X5G Launched: काफी स्लिम फोन है ओप्पो Oppo K12X5G

फोन का वजन मात्र 186 ग्राम है। यह फोन बहुत स्लिम और हल्का हैं। ओप्पो के फोन में 6.67 इंच HD+डिस्प्ले दी जाती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन की डयूरेबिलिटी भी काफी अच्छी दी गई है। इसकी वजह से ये ज्यादा गर्म नहीं होता हैं।

Oppo K12X5G Launched: फोन की कीमत व खासियत

ओप्पो k12x5G को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB RAM+128GB और 8GB RAM+256GB में लांच किया हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रूपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15,999 रूपये है। तो हो जाइए तैयार, एक नए और आकर्षक स्मार्टफोन को यूज करने के लिए।

 

read also:- Oppo K12×5g: Oppo का नया फोन K12×5g 29 जुलाई को होगा लॉन्च, जानिए क्या हैं फीचर्स

Related Articles