RANCHI : रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के चकला गांव में हाथी के हमले से दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार सुबह की है, जब ग्रामीण रोज की तरह सुबह सैर के लिए गांव के पास जंगल की ओर गए थे। इसी दौरान अचानक जंगल से निकले हाथी ने दोनों को कुचल दिया। हाथी के हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और अन्य ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह हाथी को वहां से भगाया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायल दोनों ग्रामीणों को तुरंत इलाज के लिए रिम्स रांची लाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। रिम्स में तैनात पारा लीगल वॉलेंटियर अनीता देवी ने बताया कि डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। विभाग को भी सूचना दे दी गई है। वहीं डॉक्टरों के अनुसार दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
RANCHI NEWS: ओरमांझी में हाथी ने दो को कुचला, रिम्स में चल रहा इलाज
सुबह में लकड़ी चुनने के लिए जंगल की ओर गए थे ग्रामीण
59

