नई दिल्ली : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत में कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज़ के इंस्टाग्राम अकाउंट्स की पहुंच को बैन कर दिया गया है। 30 अप्रैल तक, लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेत्रियां हानिया आमिर और माहिरा खान के इंस्टाग्राम प्रोफाइल भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
हानिया का इंस्टाग्राम भारत में सबसे पहले प्रतिबंधित
सूत्रों के अनुसार, हानिया आमिर का अकाउंट सबसे पहले प्रतिबंधित किया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई उपयोगकर्ताओं ने इस प्रतिबंध के स्क्रीनशॉट साझा किए। एक यूज़र ने हनिया आमिर की इंस्टाग्राम स्टोरी भी साझा की, जिसमें उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि निर्दोष लोगों को इस मामले में सज़ा न दी जाए।

भारत में प्रतिबंधित अन्य पाकिस्तानी सेलेब्रिटी अकाउंट्स
भारत में जिन अन्य पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज़ के इंस्टाग्राम अकाउंट्स तक पहुंच प्रतिबंधित की गई है, उनमें शामिल हैं…
• अली ज़फर
• सनम सईद
• बिलाल अब्बास
• इक़रा अज़ीज़
• इमरान अब्बास
• सजल अली
हालांकि, फवाद खान और वहाज अली जैसे लोकप्रिय अभिनेताओं के इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी भारत में उपलब्ध हैं।
इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध सरकार की बड़ी कार्रवाई का हिस्सा
यह प्रतिबंध उस समय लगाया गया है जब भारत सरकार ने पाकिस्तान आधारित 16 यूट्यूब चैनलों पर भी रोक लगा दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर की गई है। जिन चैनलों पर बैन लगाया गया है, उनमें शामिल हैं…
• डॉन न्यूज़
• समा टीवी
• एआरवाई न्यूज़
• जियो न्यूज़
सरकारी सूत्र के हवाले से कहा गया है, ‘इन चैनलों द्वारा भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और भ्रामक कंटेंट फैलाया जा रहा था’।
फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की भारत में रिलीज़ रद्द
इन सब घटनाओं के बीच, अभिनेता फवाद खान की बहुप्रतीक्षित वापसी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की भारत में प्रस्तावित रिलीज़ रद्द कर दी गई है। इस फिल्म में वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को पाकिस्तान में भी रिलीज़ से रोक दिया गया है, जिससे दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का संकेत मिलता है।