Srinagar : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के दो संदिग्ध आतंकियों की संलिप्तता सामने आई है। इन दोनों के घरों में गुरुवार की रात को जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे दोनों मकान पूरी तरह नष्ट हो गए। अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बल इन आतंकियों की तलाश में उनके घरों की तलाशी ले रहे थे। तभी वहां छुपाकर रखे गए विस्फोटकों में अचानक धमाका हो गया।
आतंकियों की पहचान-आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख
जिन दो आतंकियों के घरों में विस्फोट हुआ, उनकी पहचान आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के रूप में हुई है। आदिल हुसैन थोकर, जो कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले का निवासी है, को मंगलवार को पहलगाम में हुए हमले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। वहीं आसिफ शेख, त्राल, जिला पुलवामा का रहने वाला है और उसकी भी हमले की साजिश में संलिप्तता की आशंका है।
सुरक्षा बलों की कार्रवाई और जांच जारी
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने सख्ती बढ़ा दी है और आगे की जांच तेज़ कर दी गई है। यह धमाका दर्शाता है कि आतंकी संगठन अपने ठिकानों में भारी मात्रा में विस्फोटक छिपा रहे हैं, जो कभी भी आम लोगों और सुरक्षा बलों के लिए जानलेवा हो सकते हैं।