- सेना, वायुसेना और नौसेना का संयुक्त प्रहार बना पाकिस्तान के लिए चेतावनी, एयरपोर्ट पर बढ़ी हलचल
New Delhi / Islamabad : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। भारत की सशस्त्र सेनाओं द्वारा किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत गुरुवार देर रात पाकिस्तान के विभिन्न ठिकानों पर तीव्र और सटीक हमले किए गए। इन हमलों से पाकिस्तान की सैन्य और प्रशासनिक मशीनरी में भारी हड़कंप मच गया है।
पाक सेना में भगदड़, अधिकारी विदेश भागने की तैयारी में
सूत्रों के अनुसार, भारतीय हमलों के तुरंत बाद पाकिस्तान की सेना में अंदरूनी खलबली मच गई। कई उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारी अपने परिवार सहित विदेश भागने की फिराक में नजर आए।
इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित कराची और लाहौर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ अधिकारियों को संदिग्ध गतिविधियों में देखा। कहा जा रहा है कि कुछ अधिकारी दुबई, कतर और तुर्की की उड़ानों के टिकट लेकर एयरपोर्ट पर सक्रिय नजर आए।
भारतीय हमलों ने पाकिस्तान को झकझोरा
भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर कराची, लाहौर, सियालकोट और ओरमारा जैसे महत्वपूर्ण शहरों और सैन्य अड्डों को निशाना बनाया। इन हमलों के बाद पाकिस्तान की युद्धक तैयारियों और संचार व्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
पाकिस्तान सरकार और सेना में संवादहीनता
पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में भी इस हमले के बाद बेचैनी देखी गई है। इमरान खान की पार्टी और सेना के बीच पहले से चल रही तनातनी अब खुलकर सामने आने लगी है। जनता में गुस्सा और डर, दोनों बढ़ता जा रहा है, जिससे देश में अस्थिरता का माहौल बन गया है।
भारत की तरफ से कड़ा संदेश
भारत सरकार की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि देश की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर उसी का एक प्रमाण है। सैन्य सूत्रों का कहना है कि यदि पाकिस्तान ने फिर कोई दुस्साहस किया, तो अगली कार्रवाई और भी कठोर होगी।
Read Also- Live Update India Pakistan war : सेना ने जम्मू में दो JF-17 व एक F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया, गरजा भारतीय S-400 एयर डिफेंस सिस्टम