नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे से लागू हुआ युद्धविराम समझौता चंद घंटों में ही कमजोर पड़ गया। पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलाबारी की। इस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शनिवार रात करीब 11 बजे विदेश सचिव विक्रम मिसरी (Vikram Misri) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पाकिस्तान की उकसावेभरी हरकतों का भारतीय सेना ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जम्मू-कश्मीर में गोलाबारी और ड्रोन धमाका, पाक की ओर से सीधा हमला
सीजफायर समझौते के तहत जल, थल और वायु सीमाओं पर किसी भी प्रकार की सैन्य कार्रवाई पर रोक लगाई गई थी। लेकिन शाम 8 बजे के बाद जम्मू-कश्मीर के उरी, पुंछ और राजौरी क्षेत्रों में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी की गई। इसके अलावा, बारामूला जिले में एक संदिग्ध ड्रोन गतिविधि दर्ज की गई, जिसके बाद विस्फोट हुआ। इन घटनाओं को भारत ने पाकिस्तान की जानबूझकर की गई सैन्य उकसावे के रूप में देखा है।
DGMO स्तर की बातचीत में बनी थी सीजफायर पर सहमति
विदेश सचिव मिसरी ने बताया कि शनिवार दोपहर 3:35 बजे भारत और पाकिस्तान के DGMO (Director General of Military Operations) के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने शाम 5 बजे से सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति जताई थी।
12 मई को प्रस्तावित है अगली उच्चस्तरीय बैठक
भारत-पाक संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में अगला कदम 12 मई को उठाया जाएगा, जब दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी एक उच्चस्तरीय रणनीतिक बैठक में शामिल होंगे। इसमें भविष्य की कूटनीतिक रणनीति और सुरक्षा प्रबंधन पर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान इस बार गंभीरता और समझदारी से पेश आएगा।
भारतीय सेना हाई अलर्ट पर, कार्रवाई जारी
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सीमा पर तैनात भारतीय सेना को निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की अतिक्रमण या उकसावे की स्थिति में तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की जाए। फिलहाल सेना हाई अलर्ट मोड पर है और किसी भी खतरे से निपटने को तैयार है।
शांति की उम्मीद पर फिर छाया तनाव का बादल
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम एक महत्वपूर्ण कदम था, लेकिन पाकिस्तान की ओर से हुए ताजा उल्लंघन ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारत की ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
श्रीनगर और पंजाब में ब्लैक आउट खत्म, सामान्य स्थिति बहाल
पाकिस्तानी गोलीबारी बंद होने के बाद श्रीनगर में लगाया गया ब्लैकआउट हटा दिया गया है। इसी प्रकार, पंजाब के फिरोजपुर में भी बिजली आपूर्ति पुनः शुरू कर दी गई है। पठनाकोट समेत जालंधर, होशियारपुर, गुरदासपुर और अमृतसर में अभी भी ब्लैकआउट जारी है, लेकिन स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। भारतीय सेना ने पुष्टि की है कि नियंत्रण रेखा पर फिलहाल कोई गोलीबारी नहीं हो रही है। श्रीनगर में कोई विस्फोट नहीं हुआ और ब्लैकआउट भी नहीं लगाया गया।
Read Also- Pakistan’s betrayal after ceasefire : सीजफायर के बावजूद LOC व अन्य क्षेत्रों में फिर से पाकिस्तान की फायरिंग, ड्रोन एक्टिविटी भी जारी, सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर जानकारी दी