Home » PM Modi Speech: पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश–‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता’

PM Modi Speech: पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश–‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता’

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी कि ‘अगर पाकिस्तान को बचना है, तो उसे आतंकवाद के ढांचे को खत्म करना होगा।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना और सरकार जिस तरह आतंक को पाल रही हैं, वह एक दिन उन्हें अंदर से बर्बाद कर देगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की

पीएम मोदी ने भारतीय सेना की ओर से 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की और कहा कि जब भारत पर हमला किया गया, तो हमने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हमारे मिसाइल और ड्रोन हमलों ने पाकिस्तान का मनोबल तोड़ दिया।”

अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी, तो सिर्फ पीओके पर होगी

मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत की नीति हमेशा से यह रही है कि पाकिस्तान से कोई भी बातचीत केवल आतंकवाद या फिर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुद्दे पर ही होगी। उन्होंने कहा कि वह यह बात आज अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी दोहराना चाहते हैं – पाकिस्तान से संवाद का प्रश्न तभी उठेगा जब वह इन विषयों पर केंद्रित हो।

आतंकवाद के खिलाफ हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत बनेगी

प्रधानमंत्री ने कहा, “साथियो! हमें हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहना होगा। यही एकता हमारी सबसे बड़ी शक्ति सिद्ध होगी। निस्संदेह यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन यह आतंकवाद का युग भी नहीं होना चाहिए। आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस ही एक सुरक्षित और बेहतर दुनिया की गारंटी है।”

संबोधन के दौरान PM मोदी के भाषण की प्रमुख बातें:

  • “पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते”: प्रधानमंत्री ने यह बयान पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए दिया, यह दर्शाते हुए कि अब आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।
  • न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी: मोदी ने कहा कि कुछ देश परमाणु हथियारों की धमकी देकर ब्लैकमेल करना चाहते हैं, लेकिन भारत अब इन धमकियों से डरने वाला नहीं है।
  • कार्रवाई स्थगित है, रद्द नहीं: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई स्थगित है, समाप्त नहीं। यदि भारत पर दोबारा हमला हुआ, तो उसे करारा जवाब मिलेगा।
  • सुरक्षा बलों को पूरी छूट: प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सुरक्षा एजेंसियों को देश की रक्षा के लिए पूरा अधिकार दिया गया है।
  • जल नीति का जिक्र: मोदी ने कहा कि भारत अपनी जल नीति पर फिर से विचार कर रहा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सिंधु जल संधि पर भी पुनर्विचार हो सकता है।
  • राष्ट्रहित सर्वोपरि: उन्होंने कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा, चाहे वह कूटनीतिक हो या सैन्य।

DGMO स्तर की बातचीत आज हुई

भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच आज शाम 5 बजे बातचीत हुई। यह बातचीत 10 मई को हुई द्विपक्षीय समझ के तहत की गई, जिसमें नियंत्रण रेखा पर स्थिति सामान्य करने पर चर्चा हुई।

भारतीय वायुसेना ने आतंकियों के ठिकाने तबाह किए

एयर मार्शल ए.के. भारती ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर केवल आतंकवादियों और उनके नेटवर्क को खत्म करने के लिए था। उन्होंने कहा कि पाक सेना ने जब हस्तक्षेप किया, तब जो नुकसान उन्हें हुआ, उसकी जिम्मेदारी भी उन्हीं की है।

श्रीनगर एयरपोर्ट फिर से खुला

श्रीनगर हवाई अड्डा, जो हालिया तनाव के चलते कुछ दिन पहले बंद किया गया था, अब फिर से खोल दिया गया है। उड़ान सेवाएं 13 मई से दोबारा शुरू होंगी।

पुंछ में बच्चों की मौत पर उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में मारे गए दो बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

पहलगाम हमला और भारत की जवाबी कार्रवाई

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर प्रधानमंत्री मोदी अब तक तीन बार बोल चुके हैं, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर को लेकर यह उनका पहला सार्वजनिक बयान था। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान की सीमा में आतंकी अड्डों पर जवाबी हमला किया।

Related Articles