Home » वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार भारत से हारा पाकिस्तान, टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की

वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार भारत से हारा पाकिस्तान, टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की

by Rakesh Pandey
वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार भारत से हारा पाकिस्तान
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अहमदाबाद: वर्ल्ड कप में भारत के हाथों पाकिस्तान के हारने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वनडे विश्व कप क्रिकेट मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए 191 रन पर ऑलआउट हो गई।

वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार भारत से हारा पाकिस्तान

वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार भारत से हारा पाकिस्तान

टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 117 गेंद पहले मैच जीता। भारतीय टीम ने पहले पाकिस्तान को 191 रनों पर ढेर किया और फिर उसके बाद रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर की धांसू बैटिंग के दम पर 117 गेंद पहले 30.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाते हुए करिश्माई जीत दर्ज की। इस पूरे मैच के दौरान भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम पर हर क्षेत्र में भाभी नजर आई पहले बॉलिंग में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को धराशाई किया ।

वहीं बैटिंग के दौरान भी रोहित शर्मा व श्रेयस अय्यर देख पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाएं। इसके साथ ही विश्व कप में चला आ रहा जीत का सिलसिला एक बार फिर जारी रहा और अब विश्व कप में स्कोर 8-0 हो गया है। इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके

इससे पहले पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। पिछले मैच में शतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान ने भी अच्छी बैटिंग की लेकिन इस बार अर्धशतक से चूक गए। वह 49 रन पर पवेलियन लौट गए। इमाम उल हक ने 36, अब्दुल्ला शफीक ने 20 और हसन अली ने 12 रन बनाए। इनके अलावा छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। सऊद शकील छह, मोहम्मद नवाज चार, इफ्तिखार अहमद चार, शादाख खान दो और हारिस रऊफ दो रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान का स्कोर एक समय 152 रन पर दो विकेट था। लेकिन इसके बाद उसके आठ विकेट सिर्फ 39 रन पर गिर गए।

वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार भारत से हारा पाकिस्तान

भारत के पांच गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए:

टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो पांच गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिले। इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। गेंदबाजी करने वालों में सिर्फ शार्दुल ठाकुर ही ऐसे रहे जिन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।

READ ALSO : World Cup: वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बुरी हार, 31 साल बाद शुरू के दोनों मैच हारा

Related Articles