Home » PAKISTAN : पूर्व PM पर निशाना साधते हुए , रक्षा मंत्री एम आसिफ का बयान – देश के लिए मोदी नहीं, ये शख्स है खतरनाक

PAKISTAN : पूर्व PM पर निशाना साधते हुए , रक्षा मंत्री एम आसिफ का बयान – देश के लिए मोदी नहीं, ये शख्स है खतरनाक

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पाकिस्तान के राजनीतिक हालात अभी भी स्थिर नहीं हैं और न ही पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की मुश्किलें कम हो रही हैं। हाल ही में एक पाक मीडिया में दिए गए बयान में वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आरिश ने कहा है कि इमरान खान पाकिस्तान के लिए नरेंद्र मोदी से ज्यादा खतरनाक हैं। लोग इसे देख नहीं पा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा खतरा हैं।

तुम्हारा विदेशी दुश्मन तुम्हें जानता है। पाकिस्तान में लोग आज भी उस दुश्मन को पहचान नहीं पा रहे हैं, जो यहां पैदा हुआ। उस देश (भारत) के दुश्मन से भी बड़ा खतरा है।

इमरान खान पाकिस्तान के लिए नरेंद्र मोदी से ज्यादा खतरनाक हैं। लोगों को यह नजर नहीं आ रहा है। वह हमारे बीच मौजूद हैं। कौन ज्यादा खतरनाक है? वह जो हमारे बीच में है या वह जो तुम्हारे सामने उस पार खड़ा है?

9 मई को पाकिस्तान में हुआ था हिंसक विरोध

आसिफ ने कहा कि 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन एक विद्रोह था। उन्होंने कहा कि यह दुश्मन वास्तव में हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। 9 मई इसका सबूत है। यह बेशक एक विद्रोह था।

बता दें कि अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 9 मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर से इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने पर पाकिस्तान में विरोध शुरू हो गया। प्रदर्शनकारियों ने सेना मुख्यालयों, शीर्ष कमांडरों के आवासों पर धावा बोल दिया था।

Related Articles