Home » भारत में पाकिस्तान पीएम का YouTube चैनल ब्लॉक, कई क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी बंद

भारत में पाकिस्तान पीएम का YouTube चैनल ब्लॉक, कई क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी बंद

सरकार ने केवल राजनेताओं तक सीमित न रहते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों, पत्रकारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खातों को भी ब्लॉक किया है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के मद्देनजर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का आधिकारिक यूट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक कर दिया है। अब इस चैनल पर यह संदेश दिखाई देता है-“यह सामग्री राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े सरकारी आदेश के कारण इस देश में उपलब्ध नहीं है।”

अब तक का सबसे हाई-प्रोफाइल ब्लॉक किया गया चैनल

शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल अब तक का सबसे हाई-प्रोफाइल अकाउंट है, जिसे भारत सरकार ने प्रतिबंधित किया है। इससे पहले पाकिस्तान के वित्त मंत्री ख्वाजा आसिफ और पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ISPR के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी ब्लॉक किए जा चुके हैं।

खिलाड़ियों, पत्रकारों और इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ भी कार्रवाई

सरकार ने केवल राजनेताओं तक सीमित न रहते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों, पत्रकारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खातों को भी ब्लॉक किया है। इस कार्रवाई में निम्नलिखित प्रमुख नाम शामिल हैं:

पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर
पत्रकार आरजू काजमी
टिप्पणीकार सैयद मुजम्मिल शाह
ओलंपियन अर्शद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट
क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का यूट्यूब चैनल

पाकिस्तानी अभिनेत्रियों के अकाउंट भी भारत में ब्लॉक

30 अप्रैल को पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज़ हनिया आमिर और माहिरा खान के इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी भारत में ब्लॉक कर दिए गए। इसके अलावा, “दुनिया मेरे आगे”, “गुलाम नबी मदनी”, “हकीकत टीवी” और “हकीकत टीवी 2.0” जैसे यूट्यूब चैनल्स को भी प्रतिबंधित किया गया है।

जम्मू-कश्मीर हमले के बाद बढ़ी सख्ती

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह कार्रवाई तेज की गई। हमले में 26 आम नागरिकों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया।

भारत सरकार की आपातकालीन कार्रवाई

भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन चैनलों और अकाउंट्स को ब्लॉक किया। मंत्रालय के अनुसार, ये सभी अकाउंट्स और चैनल्स भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने वाले नेटवर्क का हिस्सा हैं, जो भारतीय सेना, कश्मीर और विदेश नीति जैसे संवेदनशील विषयों पर भ्रामक सूचनाएं फैला रहे थे।

Read Also: दुबई से चलता था ‘लग्जरी चोरों’ का खेल! दिल्ली पुलिस ने फोड़ डाला हाई-टेक कार माफिया का राज…

Related Articles