Home » पाकिस्तान में सरकार बनाने को लेकर PPP और PML-N ने गठबंधन पर जताई सहमति

पाकिस्तान में सरकार बनाने को लेकर PPP और PML-N ने गठबंधन पर जताई सहमति

by Rakesh Pandey
Pakistan Politics
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

पॉलिटिकल डेस्क: Pakistan Politics: कई दिनों से चल रही अनिश्चितता की स्थिति के बाद पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बनने का रास्ता बना है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने गठबंधन सरकार बनाने के लिए देश की नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी के साथ समझौता किया है। ऐसे में पाकिस्तान में सरकार बनने का रास्ता साफ होता हुआ नजर आ रहा है।

Pakistan Politics – कई दिनों से दलों के बीच चल रही थी बातचीत

किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने के कारण दलों के बीच वार्ताओं का दौर चल रहा था। कई दिनों की बहस और चर्चा के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने मंगलवार देर रात केंद्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए समझौता कर लिया है। इस पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने गठबंधन सरकार बनाने के लिए देश की नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी के साथ समझौता किया है।

Pakistan Politics – सरकार बनाने के लिए चाहिए 134 सीटें

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव हुए थे। चुनाव के बाद देश की किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हो पाया था। पाकिस्तान में कुल सीटों की संख्या 266 है। ऐसे में सरकार बनाने के लिए 134 सीटों की दरकार होती है। हालांकि, चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत का आंकड़ा हासिल न होने पर सरकार बनाने में सफलता नहीं मिल रही थी। PPP अध्यक्ष ने मंगलवार को इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के पास अब पूरी संख्या है और हम अगली सरकार बनाने की स्थिति में हैं।

 

 

READ ALSO:

जन विश्वास यात्रा में तेजस्वी ने भरी हुंकार, बोले- MY के साथ -साथ ‘BAAP’की भी पार्टी है राजद

Related Articles