Home » वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंची पाकिस्तानी टीम, हुआ भव्य स्वागत, 29 को खेलेगी पहला प्रैक्टिस मैच

वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंची पाकिस्तानी टीम, हुआ भव्य स्वागत, 29 को खेलेगी पहला प्रैक्टिस मैच

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

हैदराबाद: वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत पहुंच गई है। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम बुधवार की रात हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर उतरी जहां खिलाड़ियों का जमकर स्वागत हुआ। एयरपोर्ट के बाहर फैंस भारी संख्या में मौजूद थे। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। टीम बस से होटल पहुंचने के बाद भी वहां खिलाड़ियों को ग्रैंड वेलकम हुआ। सॉल देकर होटल में उनका स्वागत किया गया। एक होटल स्टाफ के हाथ में ऑल द बेस्ट चैंपियंस का पोस्टर भी था। विदित हो कि 2016 टी 20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत आए हैं। हालांकि उस टीम का कोई भी खिलाड़ी इस बार टीम का हिस्सा नहीं है।

पाकिस्तानियों को नहीं हो रहा भरोसा

भारत में हुए इस स्वागत का पाकिस्तानियों को भरोसा ही नहीं हो रहा है। भारत की मेहमाननवाजी से वह फूले नहीं समां रहे हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी भारत को इस वेलकम के लिए धन्यवाद कर रहे हैं। अपने टीम के स्वागत से संबंधित वीडियो को कई पाकिस्तानी यूजर्स ने शेयर किया है और इसके लिए भारत का धन्यवाद किया है।

READ ALSO : ICC One Day World Cup 2023: श्रीलंका टीम का एलान, वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथ चमीरा बाहर

पाकिस्तान की टीम 29 को खेलेगी प्रैक्टिस मैच

पाकिस्तान की टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर 29 सितंबर को अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी। टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी। इसके बाद 3 अक्टूबर को भी उसे इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को अपने पहले दो मैच भी इसी मैदान पर खेलने हैं। पहले 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से उसकी भिड़ंत होगी। इसके बाद 10 अक्टूबर को श्रीलंका से मुकाबला होना है। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई और कोलकाता में भी मुकाबले खेलेगी।

Related Articles