Home » Palamu Crime : पलामू में फंदे पर लटका मिला बस कंडक्टर का शव, हत्या का आरोप

Palamu Crime : पलामू में फंदे पर लटका मिला बस कंडक्टर का शव, हत्या का आरोप

by Anand Mishra
Palamu bus conductor death
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले में एक बस कंडक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। गुरुवार की सुबह मेदिनीनगर के जेलहाता स्थित एक कार्यालय सह गैरेज में 50 वर्षीय बस कंडक्टर लाल विपिन नाथ शाहदेव का शव फंदे से लटका मिला। हालांकि, जिस स्थिति में शव मिला, उससे यह मामला पेचीदा हो गया है।

हत्या या आत्महत्या?

मृतक के भाई लाल संजीत नाथ शाहदेव ने इसे हत्या बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके भाई का एक पैर चौकी के नीचे लटका था, जबकि दूसरा पैर चौकी पर मुड़ा हुआ था, जो आत्महत्या जैसा प्रतीत नहीं होता। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है।

भाई के अनुसार, लाल विपिन नाथ पिछले 30 सालों से कंडक्टर का काम कर रहे थे। बुधवार शाम को वह गढ़वा जा रहे थे, लेकिन अचानक एक फोन कॉल आने के बाद वह चैनपुर के शाहपुर विवेकानंद चौक से लौट आए थे। गुरुवार को सुबह 8:55 बजे उन्हें बस के साथ निकलना था, लेकिन जब वह नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू हुई। तब उनका शव कार्यालय में फंदे से लटका मिला।

घटनास्थल पर मिले संदिग्ध सबूत

पुलिस ने दरवाजा खोलकर शव को नीचे उतारा। कार्यालय की तलाशी के दौरान पुलिस को शराब की बोतल और ग्लास भी मिले हैं। जानकारी के अनुसार, लाल विपिन नाथ लौटने के बाद कार्यालय आए थे और उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने की बात कही थी। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने कहा कि शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और मौत के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Also Read : Ranchi ATS special court News : एटीएस टीम पर फायरिंग मामले आरोपी को जमानत नहीं, कोर्ट ने खारिज की याचिका

Related Articles