Home » Vacancy in Palamu: सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 585 फोर्थ ग्रेड पदों पर बहाली, 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

Vacancy in Palamu: सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 585 फोर्थ ग्रेड पदों पर बहाली, 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

फरवरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पलामू में लगभग 250 फोर्थ ग्रेड कर्मियों को बर्खास्त किया गया था।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू, झारखंड: जिले में फोर्थ ग्रेड पदों पर बड़ी बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पलामू के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कार्यालय से इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसे पलामू एनआईसी (National Informatics Centre) की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, पलामू जिले में कुल 585 फोर्थ ग्रेड पदों पर बहाली होनी है। विभागवार विवरण इस प्रकार है:
• समाहरणालय – 132 पद
• जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय – 273 पद
• स्वास्थ्य विभाग – 151 पद
• जिला सहकारिता कार्यालय – 03 पद
• वन प्रमंडल कार्यालय – 26 पद

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हो रही पुनर्नियुक्ति

गौरतलब है कि फरवरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पलामू में लगभग 250 फोर्थ ग्रेड कर्मियों को बर्खास्त किया गया था। उसी आदेश में छह महीने के भीतर बहाली प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश भी दिया गया था, जिसके तहत अब यह बहाली की जा रही है।

आवेदन प्रक्रिया और जरूरी शर्तें
• आवेदन की अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2025
• आवेदन माध्यम: केवल निबंधित डाक द्वारा
• शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास
• अनिवार्यता: अभ्यर्थी को साइकिल चलाना आना चाहिए
• नियोजनालय से निबंधन: अनिवार्य
• अंक समान होने पर: अधिक उम्र वाले को प्राथमिकता
• स्थानीय अभ्यर्थियों को वरीयता: अंक और उम्र समान होने पर पलामू के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.

आरक्षण व शुल्क विवरण
• विज्ञापन संख्या 2/2010 के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 15 वर्षों की छूट
• परीक्षा शुल्क:
o सामान्य, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग – ₹250
o अनुसूचित जाति, जनजाति व महिलाएं – ₹125
• शुल्क भुगतान माध्यम: पोस्टल ऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट

मेरिट लिस्ट और चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया पूरी तरह दसवीं के अंकों पर आधारित होगी। दसवीं के अंकों के आधार पर एक मेधा सूची तैयार की जाएगी। समान अंक व उम्र होने की स्थिति में जिले के निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी। चयन के लिए कुल पदों से दोगुना संख्या में पैनल तैयार किया जाएगा।

कहां देखें पूरी जानकारी?
नियुक्ति से संबंधित संपूर्ण विवरण और आवेदन प्रपत्र पलामू एनआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को निर्देश है कि आवेदन से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

Related Articles