RANCHI: रेलवे सुरक्षा बल रांची ने टिकट कालाबाजारी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन उपलब्ध के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ पोस्ट रांची के निरीक्षक अश्विनी कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में लातेहार के 26 वर्षीय हिरालाल राम को पकड़ा गया जो फिलहाल किशोरगंज में रह रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पिछले एक वर्ष से अपने निजी आईडी से रेलवे ई-टिकट बुक कर यात्रियों को 100-200 रुपये अतिरिक्त लेकर बेचता था।
बिना अनुमति के कर रहा बुकिंग
आरपीएफ ने उसके पास से 3800 मूल्य के ई-टिकट और मोबाइल फोन बरामद किया है। जांच में यह भी पाया गया कि हिरालाल के पास टिकट बुकिंग के लिए कोई वैध आईआरसीटीसी एजेंसी प्रमाणपत्र या अन्य अनुमति नहीं थी। उसे रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ 20 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रेलवे मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। आरपीएफ ने सख्त चेतावनी दी है कि टिकट कालाबाजारी जैसी गतिविधियों पर उनकी निगरानी जारी रहेगी। इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
READ ALSO: RANCHI POLITICAL NEWS: राजद नेताओं को धूर्त कहने पर बवाल, प्रदेश प्रवक्ता ने जताई आपत्ति


