Motihari (Bihar) : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच, मोतिहारी में एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने मोतिहारी विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी देवा गुप्ता के आवास पर छापेमारी कर एक गंभीर हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह छापेमारी शहर के ज्ञान बाबू चौक पर गत 29 जुलाई को हुई भाजपा नेता राजन कुमार हत्याकांड के मामले में की गई।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान हत्याकांड के आरोपी सुबोध यादव को गिरफ्तार किया है। सुबोध यादव चिरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत महद्दीपुर गांव निवासी है। उस पर पहले से भी चिरैया थाने में दो अन्य मामले दर्ज हैं।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, प्राथमिकी में के बाद से था फरार
जानकारी के मुताबिक, बीते 29 जुलाई को मोतिहारी शहर के ज्ञान बाबू चौक पर भाजपा नेता राजन कुमार की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर राजन के भाई ने पुलिस में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच के दौरान छह अन्य नाम भी सामने आए थे, जिनमें सुबोध यादव का नाम शामिल था।
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि राजन हत्याकांड का आरोपित सुबोध यादव मोतिहारी से राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के आवास पर छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आवास पर छापेमारी की और सुबोध यादव को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपित सुबोध यादव से कड़ी पूछताछ कर रही है, ताकि हत्याकांड और उसमें शामिल अन्य सहयोगियों के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके।

