Home » RANCHI POLITICAL NEWS: बिहार चुनाव में यू-टर्न लेने पर JMM बनी ‘यू’, जानें किस बीजेपी नेता ने कसा तंज

RANCHI POLITICAL NEWS: बिहार चुनाव में यू-टर्न लेने पर JMM बनी ‘यू’, जानें किस बीजेपी नेता ने कसा तंज

RANCHI POLITICAL NEWS: भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने जेएमएम पर बिहार चुनाव में लगातार यू-टर्न लेने का आरोप लगाया, गठबंधन की समीक्षा को बताया दिखावा।

by Vivek Sharma
PRATUL SHAHDEO
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जेएमएम ने इतने अधिक ‘यू-टर्न’ लिए हैं कि अब इसे ‘जेएमएम (यू)’ कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले जेएमएम ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही, फिर इसे घटाकर 12 कर दिया। इसके बाद महागठबंधन के नेताओं से मिलकर कहा कि सीटों पर सहमति बन गई है। इसके बाद फिर यू-टर्न लेते हुए सीटों की संख्या तीन कर दी। जब गठबंधन से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला, तो रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर छह सीटों पर लड़ने की घोषणा की गई। लेकिन अंत में एक भी सीट पर नामांकन नहीं हुआ।

झारखंडी अस्मिता बिहार में शर्मसार

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इस पूरे घटनाक्रम में झारखंडी अस्मिता बिहार के चौराहे पर शर्मसार हुई है। उन्होंने कहा कि गठबंधन में जेएमएम की कोई राजनीतिक हैसियत नहीं रही, इसलिए राजद और कांग्रेस ने उनकी उपेक्षा की। झामुमो के कई वरिष्ठ नेताओं ने खुद यह बयान दिया है कि उन्हें गठबंधन में पीठ में खंजर जैसा अनुभव हुआ।
प्रतुल ने सवाल उठाया कि जेएमएम के मंत्री और महासचिव द्वारा गठबंधन की समीक्षा की बात कहना क्या एक वास्तविक राजनीतिक आत्ममंथन है या सिर्फ दिखावा? झारखंड की जनता ने गठबंधन को वोट दिया था, ऐसे में यह जानना जरूरी है कि समीक्षा का नतीजा क्या होगा। क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजद को मंत्रिमंडल से बाहर करेंगे? क्या कांग्रेस मंत्रियों की भी समीक्षा होगी?

READ ALSO: RANCHI RAIL NEWS: आरपीएफ ने टिकट BLACK करने वाले को किया गिरफ्तार, इतने रुपये लेता था ग्राहकों से

Related Articles