Palamu (Jharkhand): वर्ष 2023 में हुए गुलशन कुमार भारती के संदिग्ध आत्महत्या मामले में आखिरकार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। घटना के दो साल बाद, गुरुवार को मनातू थाना पुलिस ने गुलशन की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि पत्नी के कथित अवैध संबंध के कारण ही गुलशन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
शादी के एक साल बाद हुई थी युवक की मौत
यह सनसनीखेज मामला पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के चक पंचायत अंतर्गत अदौरिया गांव का है। अदौरिया निवासी 25 वर्षीय गुलशन कुमार भारती का विवाह वर्ष 2022 में हुआ था। शादी के ठीक एक साल बाद, 28 अप्रैल 2023 को गुलशन का शव उनके घर से लगभग 500 मीटर दूर एक जंगली इलाके में पेड़ से लटका हुआ मिला था।
पिता ने लगाया था बहू पर हत्या का आरोप
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने প্রাথমিকভাবে आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। हालांकि, गुलशन के पिता ने अपनी बहू पर बेटे की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया था। मनातू पुलिस ने पिता के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच पड़ताल की। इसी जांच के दौरान पुलिस को पत्नी के विवाहेतर संबंध के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिसके आधार पर गुरुवार को उसे मनातू हाट बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया।
अवैध संबंध और विवाद बना आत्महत्या का कारण
पुलिस के अनुसार, महिला का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, और इसी बात को लेकर शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर तीखा विवाद होता रहता था। पुलिस का मानना है कि लगातार के विवाद और पत्नी के प्रेम प्रसंग से आहत होकर ही गुलशन ने अंततः आत्महत्या जैसा চরম कदम उठाया। फिलहाल, पुलिस गुलशन की आत्महत्या के मामले में उसकी पत्नी को ही मुख्य रूप से जिम्मेदार मान रही है। पूछताछ के दौरान पत्नी ने भी अपने प्रेम प्रसंग की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।